हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, पत्रकारों को देगी 10 लाख का बीमा कवर
सीएम मनोहर लाल खट्टर सरकार ने आज कोरोना वायरस महामारी के दौरान रिपोर्टिंग करने वाले सभी पत्रकारों को 10 लाख रुपये का बीमा देने का फैसला किया है।;
हरियाणा में कोरोना के खिलाफ जारी जंग के बीच सीएम मनोहरलाल खट्टर सरकार को कोरोना की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने वाली मीडिया की काफी चिंता है। सीएम मनोहर लाल खट्टर सरकार ने आज कोरोना वायरस महामारी के दौरान रिपोर्टिंग करने वाले सभी पत्रकारों को 10 लाख रुपये का बीमा देने का फैसला किया है।
मनोहर सरकार पत्रकारों को पहले भी दे चुकी है कई सुविधाएं
जानकारी के लिए आपको बता दें कि हरियाणा सरकार मीडिया के प्रति हमेशा से ही संवेदनशील दिखाई देती है। इससे पहले सरकार बुजुर्ग पत्रकारों को 10 हजार रुपये की पैंशन की घोषणा कर चुकी है। यह पैंशन उन पत्रकारों के लिए है, जो एक्रीडेशन के 5 साल पूरे कर चुकें हैं और बुढ़ापे की दहलीज पर पहुंचे हुए हैं। हरियाणा के अनेक पत्रकार इसका लाभ भी उठा रहे हैं।
30 जून तक इन्हें भी मिलेगा 10 लाख का मेडिकल कवरेज
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बीते बुधवार को कोरोना वायरस महामारी के वक्त गेहूं की खरीद में जुटे लोगों को कोरोना वारियर्स-2 बताया था। इसलिए उन्होंने 30 जून तक किसान, मजदूर, आढ़ती, कर्मचारी, खरीद एजेंसी के कर्मचारी आदि जो भी इस काम से जुड़ा है। उसको सरकार ने 10 लाख रुपये का मेडिकल कवरेज देने का ऐलान किया था।