HTET November 2019: हरियाणा टीईटी को लेकर अंतिम मौका, बायोमेट्रिक मशीन वैरिफिकेशन जल्द कराएं
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने एचटीईटी नवम्बर 2019 के परीक्षार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए बायोमेट्रिक मशीन वैरिफिकेशन कराने के लिए अंतिम मौका दिया है।;
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा हरियाणा पात्रता परीक्षा नवम्बर-2019 के परीक्षार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए बायोमेट्रिक मशीन वैरिफिकेशन प्रक्रिया पूर्ण करने का चौथा व अंतिम अवसर प्रदान किया गया है। उम्मीदवार बायोमेट्रीक मशीन वैरिफिकेशन 10 फरवरी 2020 से करा सकते हैं।
यह जानकारी देते हुए शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डा. जगबीर सिंह ने बताया कि कुछ परीक्षार्थियों ने अपनी बायोमेट्रीक वैरिफिकेशन नहीं करवाई है। जिसके चलते उनका रिजल्ट आरएलवी घोषित किया गया है। अनुपस्थित रहे परीक्षार्थी 10 फरवरी से 14 फरवरी तक शिक्षा बोर्ड मुख्यालय पहुंचकर अपनी बायोमेट्रीक मशीन वैरिफिकेशन पूरी करवा सकते है।
रिपोर्ट के मुताबिक 283,878 उम्मीदवारों ने एचटीईटी के लिए आवेदन किया, जिनमें से 2,61,574 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। उम्मीदवारों में 81,865 पुरुष थे जबकि 179,705 महिलाएं थीं। नियुक्ति के लिए एचटीईटी योग्यता प्रमाण पत्र की वैधता अवधि सभी स्तरों के लिए परिणाम की घोषणा की तारीख से पांच साल होगी।