Mausam Ki Jankari: हरियाणा में आज फिर होगी बारिश, 16 मार्च से मौसम शुष्क रहने का अनुमान
Mausam Ki Jankari: पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी के कारण पूरा उत्तर भारत बारिश और ओलों की चपेट में है। मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा के इन शहरों में एक बार फिर बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना बन सकती है।;
Mausam Ki Jankari: पहाड़ी इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही है। जिसके कारण पूरा उत्तर भारत बारिश और ओलों की चपेट में है। मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा के बिलासपुर और जगाधरी शहरों में एक बार फिर बारिश हो सकती है। साथ ही ओलावृष्टि की संभावना बन सकती है।
हरियाणा के कुछ शहरों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। साढौरा में अधिकतम 15 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। जबकि बिलासपुर और जगाधरी में 10 मिमी और 8 मिमी बारिश हुई। लगातार हो रही बारिश किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रही है।
मौसम वैज्ञानिकों ने कहा कि मौसम में लगातार बदलाव कुछ दिनों तक ऐसे ही बना रहेगा। पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी के कारण दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड में बारिश और तेज हवाओं का असर देखने को मिल रही है।
इन राज्यों में बारिश के कहर से कई लोगों की मौत
पंजाब और हरियाणा के उत्तरी जिलों में आज भी गरज के साथ बारिश हो सकती है। हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश में 14 मार्च तक बारिश जारी रहेगी। हालांकि, 16 मार्च से मौसम शुष्क रहने का अनुमान है, जिसके कारण तापमान में वृद्धि हो सकती है।
बता दें कि सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश बारिश के चपेट में है। उत्तर प्रदेश में बारिश का कहर, आंधी और ओलावृष्टि के कारण पिछले 24 घंटों के बीच अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं बिहार में बारिश और वज्रपात की वजह से अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है।