Bakrid 2020: बकरीद के मौके पर सोशल मीडिया पर शेयर करें ये शानदार Bakrid Images

इस साल बकरीद का त्योहार कोरोना महामारी में मनाया जाएगा। जिसके चलते हर साल की तरह इस साल बकरीद पर शायद वो रौनक न देखने को मिले। लोग घर पर रह कर ही इस त्योहार को मनाएंगे। मीठी ईद की तरह ही शायद बकरीद की रौनक फीकी रहे। ऐसे में आप अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को सोशल मीडिया के जरिए ईद पर शानदार बकरीद इमेज शेयर कर सकते हैं।;

Update: 2020-07-29 14:36 GMT

बकरीद को ईद-उल-अजहा भी कहा जाता है। इस साल यह त्योहार 1 अगस्त को मनाया जाएगा। ईद की तारीख चांद देख कर तय की जाती है। यह मुस्लिम समुदाय का बहुत ही खास त्योहार माना जाता है। यह त्योहार कुर्बानी का त्योहार है। इस साल यह त्योहार कोरोना महामारी में मनाया जाएगा। जिसके चलते हर साल की तरह इस साल बकरीद पर शायद वो रौनक न देखने को मिले। लोग घर पर रह कर ही इस त्योहार को मनाएंगे। मीठी ईद की तरह ही शायद बकरीद की रौनक फीकी रहे। ऐसे में आप अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को सोशल मीडिया के जरिए ईद पर शानदार बकरीद इमेज शेयर कर सकते हैं।

इसी बीच आपकी मदद के लिए हम आपको कुछ Bakrid Images शेयर करने जा रहे हैं। जिसे आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेज सकते हैं। तो आइए एक नजर डालते हैं इन शानदार बकरीद इमेज पर।


इस दिन बकरा, भेड़, ऊंट जैसे किसी जानवर की कुर्बानी दी जाती है। इसमें उस जानवर की कुर्बानी नहीं दी जा सकती है जिसके शरीर जख्मी हो, टूटा या बीमार हो।


 बकरीद के दिन कुर्बानी के गोश्त को तीन हिस्सों में बांटा जाता है। एक खुद के लिए, दूसरा रिश्तेदारों के लिए और तीसरा हिस्सा गरीबों के लिए।


Also Read: अगर आपकी है ऑयली स्किन तो बरसात में इस तरह करें त्वचा की खास देखभाल





 


 



 


Tags:    

Similar News