Father's Day 2019 In India : पापा की नजर में बनना है 'राजा बेटा' तो फादर्स डे पर दीजिए उन्हें ये शानदार सस्ते गिफ्ट

हर साल जून के तीसरे रविवार को आने वाला फदर्स डे इस साल 16 जून (16 June) को है। फादर्स डे 2019 (Father's Day 2019) पर पापा को गिफ्ट देने के लिए न सिर्फ बच्चों में उत्साह है बल्कि युवाओं में भी अपने पापा को गिफ्ट देने के लिए होड़ मची है। फदर्स डे गिफ्ट (Father's Day Gift) को लेकर लोगों का कन्फ्यूज होना स्वाभाविक है। आखिर मार्केट में पिता को शुभकामनाएं (Pita Diwas Ki Shubhkamnayen) देने के लिए इतना कुछ उपलब्ध जो है। कोई फादर्स डे कार्ड (Fathers Day Card) फदर्स डे इमेज (Fathers Day Image) तो कोई फदर्स डे वीडियो (Fathers Day Video) के जरिए पापा के लिए ये दिन खास बना रहा है। आप भी पापा को ये गिफ्ट देकर उन्हें खुशी का मौका दे सकते हैं...;

Update: 2019-06-13 18:45 GMT

Father's Day 2019 In India : हर साल जून के तीसरे रविवार को आने वाला फदर्स डे इस साल 16 जून (16 june) को है। फादर्स डे 2019 (Father's Day 2019) पर पापा को गिफ्ट देने के लिए न सिर्फ बच्चों में उत्साह है बल्कि युवाओं में भी अपने पापा को गिफ्ट (Papa Ke Liye Gifts) देने के लिए होड़ मची है। फदर्स डे गिफ्ट (Father's Day Gift) को लेकर लोगों का कन्फ्यूज होना स्वाभाविक है। आखिर मार्केट में पिता को शुभकामनाएं (Pita Diwas Ki Shubhkamnayen) देने के लिए इतना कुछ उपलब्ध जो है। कोई फादर्स डे कार्ड (Fathers Day Card) फदर्स डे इमेज (Fathers Day Image) तो कोई फदर्स डे वीडियो (Fathers Day Video) के जरिए पापा के लिए ये दिन खास बना रहा है। आप भी पापा को ये गिफ्ट (Fathers Day Gifts) देकर उन्हें खुशी का मौका दे सकते हैं....

Fathers Day Gifts Ideas

अगर आपके पापा घर में ही दाढ़ी सेव करते हैं या फिर काटते हैं तो सेविंग किट उनके लिए एक बेहतर गिफ्ट हो सकता है। मार्केट में सेविंग किट आराम से उपलब्ध है। जिसे आप 1 हजार से दो हजार रुपए के बीच खर्च करके उसे पापा को गिफ्ट कर सकते हैं।

Fathers Day 2019 

भला चश्मा किसे नहीं पसंद होगा। फोटो खिंचवाने के शौकीन पापा को धूप-छाप वाला चश्मा गिफ्ट कर सकते हैं। अगर वह पहले से ही चश्मा लगाते हैं और वह पुराना हो गया है तो उन्हें उसी तरह का एक और चश्मा दिया जाएगा तो उन्हें अच्छा लगेगा।



New gifts on fathers day

पापा का पुराना पर्स और बेल्ट बदलने के लिए फदर्स डे से बेहतर और क्या हो सकता है। मार्केट से एक अच्छा सा पर्स व बेल्ट पापा को गिफ्ट करके उनके चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं। कम दाम में किफायती गिफ्ट है।

Fathers day unique gift 

अगर पापा कभी कभी बीयर पीते हैं तो उनके लिए बीयर मग गिफ्ट के तौर पर एक अच्छा विकल्प हो सकता है। मार्केट में अगर आप नहीं खोज पा रहे तो ई-कॉमर्स कम्पनियों के जरिए आप बीयर मग को खरीद सकते हैं। इसमें ज्यादा पैसा भी लगाने की जरुरत नहीं है।

Fathers Day 2019 Gifts Ideas

खुश्बू इंसान को एक अलग पहचान दिलाती है। दमकते महकते लोग हर किसी के चहेते होते हैं। पापा को महकाना है तो उनके लिए परफ्यूम, स्प्रे बहुत ही शानदार गिफ्ट होगा। ध्यान रहे परफ्यूम ऐसा न रहे जिसकी महक पापा को पसंद न आए और आपका ये गिफ्ट फेल हो जाए। इसलिए पहले से ये जान लीजिए कि पापा को किस तरह की खुश्बू पसंद है। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News