Friendship Day 2019 : सारी खुदाई एक तरफ, सच्ची दोस्ती एक तरफ, जानें इसके फायदे

True Friendship Benefits (सच्ची दोस्ती के फायदे) दोस्त एक ऐसा शब्द जिसके आगे सारी दुनिया छोटी से नजर आती है, एक सच्ची दोस्ती जो हमें एहसास करा सकती है, वो दुनिया की कोई चीज नहीं करा सकती ।;

Update: 2019-08-03 07:58 GMT

True Friendship Benefits (सच्ची दोस्ती के फायदे) 4 अगस्त 2019 (4 August 2019) को दोस्ती का दिन यानि फ्रेंडशिप डे (Friendship Day 2019) है। वैसे तो दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है, जिसमें आप एक साथ कई सारे रिश्ते पा सकते हैँ। क्योंकि एक अच्छा और सच्चा दोस्त, आपकी हर मुश्किल के वक्त पर पिता की तरह गाइड करता है, तो दिल टूटने पर मां की तरह आगे बढ़ने में मदद करता है। तो भाई की तरह परेशान करने वाले लोगों से बचाता है। तो वहीं, बहन की तरह जरुरत के समय यानि डांट पड़ने से बचाता है। तो कभी एक टीचर या प्रोफेशनल काउंसलर की तरह करियर प्रॉब्लम्स को सॉल्व करने में मदद करताहै। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन सब चीजों के बाद भी आपका सच्चा दोस्त आपकी सेहत का भी ख्याल रखता है। अगर नहीं, तो आज हम आपको सच्ची दोस्ती के फायदे (Benefits of True Friendship) लेकर आएं हैं।

True Friendship Benefits / सच्ची दोस्ती के फायदे  




Friendship Day 2019 / Benefits of True Friendship

अगर आपके पास भी एक अच्छा और सच्चा दोस्त है, तो उसे कभी भी अपने से दूर न जाने दें। क्योंकि उसकी आपकी लाइफ में मौजदूगी आपको अकेलापन महसूस नहीं होने देगी। अकेलापन आज के समय में डिप्रेशन और मानसिक रोगों की एक बहुत बड़ी वजह बन गया है। जिससे परेशान होकर लोग सुसाइड तक कर लेते हैं। जबकि दोस्त अपनी कंपनी से आपको हर प्रॉब्लम को दूर करने में मदद करता है। 

Friendship Day  / Benefits of True Friendship In Hindi

अगर आप कभी भी इमोशनली, प्रोफेशनली,पर्सनली और फाईनेंशियली किसी प्रॉबल्म में होगें, तो भी आपका सच्चा दोस्त अपनी स्तर तक हर तरह से मदद करने की कोशिश करेगा। जिससे आप जल्द से जल्द प्राब्लम से बाहर आ सकें और एक नार्मल लाइफ जी सकें।





Happy Friendship Day 2019 / Sacchi Dosti ke Fayde

बुरे समय में अधिकांश लोग, यहां तक कि कई बार परिवार के अपने भी साथ छोड़ देते हैं। जबकि एक अच्छा और सच्चा दोस्त बुरे समय में भी साथ निभाता है। 

Happy Friendship Day / Sacchi Dosti ke Labh

कई बार सच्चे दोस्त आपके टूटे हुए कॉन्फिडेंस को फिर से बूस्ट करने में मदद करते हैं। जिससे आप इमोशनली स्ट्रांग और कॉन्फिडेंटली अपने कामों को अंजाम देते हैं। जिससे आपकी तरक्की होने में भी मदद मिलती है।



Friendship Day / True Friendship Benefits

एक सच्चा दोस्त कभी भी आपकी सफलता से परेशान नहीं होगा, बल्कि उसका सेलिब्रेशन करने की सलाह देगा। जिससे आपका कॉन्फिडेंस बढ़ सकें और आप और बेहतर काम कर सकें।

Friendship Day  2019 / Benefits of True Friendship

एक सच्चा दोस्त कभी भी आपकी बुराई नहीं सुनेगा। बल्कि आपकी गलत आदतों (शराब पीना, स्मोकिंग करना आदि) को दूर करने में मदद करेगा।  





Happy Friendship Day /Sacchi Dosti ke Fayde

कई बार तलाक, नौकरी छूटने, गंभीर बीमारी, दिल टूटने या किसी करीबी की मौत से लगने वाले सदमे से भी बाहर निकालने में भी एक सच्चा दोस्त बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। 

Friendship Day 2019 / True Friendship Benefits

एक अच्छा और सच्चा दोस्त आपकी कमियों को बताने के साथ उनमें सुधार करने के उपाय भी बताता है। जिससे आप अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बना सकें। 




Happy Friendship Day 2019 / Sacchi Dosti ke Labh

कई बार तनाव या जिम्मेदारियों की वजह से मन बेहद उदास होता है। जिससे किसी भी काम को करने में मन नहीं लगता है। ऐसे में अगर आपके पास कोईअच्छा और सच्चा दोस्त हैं, तो कुछ मिनटों की बात करने से ही आप रिलेक्स होने के साथ फिर से काम करने के लिए पॉजिटिवली मोटिवेटिड फील करते हैं और काम को बेहतर तरीके से कर पाते हैं।  

 Friendship Day 2019 / True Friendship Benefits In Hindi

10. सच्चे दोस्त का सबसे अच्छा फायदा है कि उनकी कंपनी की वजह से आप फिजकली और मेंटली फिट रह पाते हैं। क्योंकि वो आपको खुश रहने में मदद करतेहैं और प्रॉब्लम्स को दूर करने का रास्ता बताते हैं। इसके अलावा आप उनके साथ बिना किसी झिझक के अपने बचपन के दिनों को इंज्वॉय कर पाते हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News