ऑफिस में इंप्रेसिव इमेज के लिए 100 % गारंटी वाले टिप्स

वर्कप्लेस पर अच्छी इमेज आपके करियर के लिए बहुत मायने रखती है। साथ ही इससे कुलीग्स और सीनियर्स से भी आपके रिलेशन अच्छे रहते हैं। जानी मानी लेखिका शिखा जैन बता रही हैं वर्कप्लेस पर इंप्रेसिव बनाने के लिए आपको क्या करना चाहिए।;

Update: 2019-09-23 07:05 GMT

हर ऑफिस में कुछ ऐसे एंप्लॉई होते हैं, जो बॉस से लेकर कुलीग्स तक सबकी तारीफ पाते हैं, सब उन्हें बहुत पसंद करते हैं। अपने कुलीग्स के लिए वे आइडियल होते हैं। ऐसा नहीं है कि वे बहुत खास तरह के इंसान होते हैं, वे भी हम जैसे ही होते हैं। बस उनका बिहेवियर, काम करने का तरीका जुदा होता है, जिससे वे ऑफिस में अलग पहचान बना लेते हैं। आप भी ऐसा कर सकती हैं, ऑफिस में एक अलग इमेज बना सकती हैं, इसके लिए आपको कुछ छोटी-छोटी बातों पर अमल करना होगा।

एटिकेट्स का ख्याल

गुड एटिकेट्स के जरिए आप अपने वर्कप्लेस पर सबकी फेवरेट बन सकती हैं। आप पोलाइट तरीके से लोगों से बात करती हैं, अच्छे ढंग से बोलती हैं तो हर कोई आपसे बात करने की ख्वाहिश रखेगा। इसके बजाय दूसरों के बारे में शिकायती रवैया अपनाने वाले इंसान को कोई पसंद नहीं करता है। सामने वाले को अपमानित करने की कोशिश में लगे रहने वाले कुलीग्स भी किसी को अच्छे नहीं लगते हैं। आप भूलकर भी इन आदतों को खुद में शामिल न करें, यह बैड बिहेवियर की निशानी है।


एग्रेसिव होने से बचें

कई बार ऑफिस में ऐसी कंडीशन बनती हैं, जब आपको किसी बात पर, काम पर या कुलीग पर गुस्सा आता है। ऐसी सिचुएशन में खुद को संभालें, बहुत एग्रेसिव बिहेवियर न करें। अपने कुलीग्स के लिए गुस्से में अपशब्द बिल्कुल न बोलें। हां, आप गुस्सा क्यों हैं, इसका सही कारण जरूर सबके सामने रखें। अगर कोई कुलीग आपको जान-बूझकर परेशान कर रहा है तो उसे इग्नोर करें।

मदद के लिए रहें तैयार

कई लोग यह सोचते हैं कि अगर वे ऑफिस में किसी कुलीग को कोई काम समझा देंगे तो इससे उनकी तरक्की रुक जाएगी। जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है। आप अपने कुलीग्स को, जूनियर को अपनी नॉलेज जितनी शेयर करेंगी, उससे आपको ही अपने काम में मदद मिलेगी। ऑफिस प्रोजेक्ट को, टारगेट को कंप्लीट करने में आपको आसानी होगी।


माफी मांगने से न झिझकें

अगर ऑफिस में किसी कुलीग से कहा-सुनी हो गई है तो उस बात को ईगो इश्यू न बनाएं। पुरानी बात को भूलकर कुलीग्स के साथ पहले जैसा रिलेशन रखें। अगर आपको लगता है कि गलती आपकी है तो माफी मांगने से झिझकना भी नहीं चाहिए।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News