शादी के बाद पति-पत्नी का प्यार धीरे-धीरे क्यों होने लगता है कम, ये है उपाय

शादी के बाद शुरुआती दिनों मेंं तो पत्नियों को पति से कोई खास शिकायत नहीं होती। लेकिन वहीं धीरे-धीरे पत्नियों को लगने लगता है कि उनके रिश्ते में दूरियां आने लगती हैं और उन्हें लगता है कि उनके पति बदल रहे हैं। इसके साथ आज हम आपको रिश्ते के बदले की वजह बताएंगे और साथ ही ऐसे में क्या करें ये भी बताने जा रहे हैं।;

Update: 2020-02-21 06:57 GMT

कहा जाता है कि पति-पत्नी का रिश्ता आसमान से बनकर आता है। शादी एक बहुत ही प्यारा रिश्ता होता है। आसमान में बने इस अटूट रिश्ते की मुहर धरती पर लगाई जाती है। वहीं यह रिश्ता कई सारी रस्मों और बड़ों का आशीर्वाद से मिलकर बनता है। ऐसे में रिश्ते में प्यार और भरोसा होना बहुत जरूरी है। शादी के शुरु के दिनों मेंं तो पत्नियों को पती से कोई खास शिकायत नहीं होती। लेकिन वहीं धीरे-धीरे पत्नियों को लगने लगता है कि उनके रिश्ते में दूरियां आने लगती हैं और उन्हें लगता है कि उनके पति बदल रहे हैं।

आपने कई बार पत्नियों को ये कहते हुए भी सुना होगा कि तुम कितने बदल गए हो, पहले की तरह अब गिफ्ट्स भी नहीं लाते वहीं धीरे-धीरे यही बातें रिश्तों में दूरियां पैदा करने लगती हैं।  हर शादीशुदा कपल की जि़ंदगी में ऐसे मोड़ आते हैं जब उन्हें प्यार कम होता नज़र आने लगता है।

लेकिन इसके पीछे एक यह भी सच्चाई है कि प्यार कभी कम नहीं होता बस उसके मायने बदल जाते हैं। इसकी वजह होती है प्रायोरिटी। टाइम के साथ साथ हमारी प्रायोरिटी भी बदलने लगती है। इसी बीच आज हम आपको रिश्ते के बदले की वजह बताएंगे और साथ ही ऐसे में क्या करें ये भी बताने जा रहे हैं।

परिवार की वजह से नोंक-झोंक

शादी सिर्फ दो लोग नहीं बल्कि दो परिवार का मिलाप होता है। वहीं दोनों के घर का रहन-सहन, खाने-पीने और त्यौहारों को मनाने का तरीका सब कुछ अलग ही होता है। वहीं पति चाहते हैं कि पत्नी उनके पारिवारिक तरीकों के हिसाब चलें। वहीं दूसरी तरफ पत्नी अपने आप को बदलने के बजाय परिवार को अपने तरीके से चलाना चाहती हैं। जिस वजह से दोनों के बीच नोंक-झोंक शुरू होने लगती है। और धीरे धीरे प्यार कम होने लगता है।

ऐसे में क्या करें? 

ऐसे में पति पत्नी दोनों को चाहिए कि वो एक दूसरे पर दबाव ना बनाए बल्कि एक दूसरे को थोड़ा समय दें। पत्नी को कोशिश करनी चाहिए कि वो परिवार को अपने हिसाब से चलाने की बजाय खुद बड़ों से सीख लेकर परिवार के अनुसार चलें। अगर उन्हें कोई बात गलत लगती है तो सबके साथ बैठकर बात करें।

रिस्पॉन्सिबिलिटी

जब आप एक दूसरे को डेट करते हैं तो सारा समय आप एक दूसरे को देते हैं क्योंकि उस समय आप पर कुछ खास जिम्मेदारी नहीं होती हैं। लेकिन शादी के बाद पति पत्नी दोनों पर काफी रिस्पॉन्सिबिलिटिज आ जाती हैं। जिस वजह दोनों के बीच दूरियां आने लगती है।

ऐसे में क्या करें? 

शादी के बाद जिम्मेदारियां बढऩा लाज़मी है। ऐसे में दोनों को एक दूसरे की जिम्मेदारी समझने में ही समझदारी है। दोनों को एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करना चाहिए। 

प्यार शो ना करना

शादी के बाद बढ़ती जिम्मेदारियों की वजह से पति पत्नी को अपना प्यार शो नहीं कर पाते हैं। इसी वजह से कपल एक दूसरे के प्यार को कम होता हुआ समझने लगते हैं।

ऐसे में क्या करें? 

आप भले ही काम में कितने ही बिजी क्यों न हों लेकिन कभी-कभी प्यार जताना भी जरूरी है। इसलिए पत्नी के सामने बीच-बीच में प्यार का इज़हार जरूर करें।

पसंद का ख्याल न रखना

शादी से पहले हर कपल एक दूसरे का प्यार जीतने का ट्राई करता है। जिस वजह से उनकी पसंद का भी ख्याल रखते हैं। जैसे उनकी पसंदीदा कलर की शर्ट या सूट से लेकर उनकी पसंद का परफ्यूम और लिपस्टिक का शेड का ध्यान रखना। ऐसा भी कहा जा सकता है कि शादी से पहले पार्टनर को इम्प्रेस करना ही एक लक्ष्य होता है।वहीं शादी के बाद हम किसी भी तरह के दिखावे से पार्टनर को इम्प्रेस नहीं करना चाहते हैं। जिसकी वजह से पति और पत्नी अपने एक-दी की पसंद और नापसंद को नज़रअंदाज़ करने लगते हैं और दोनों को ऐसा लगने लगता है कि उनका प्यार कम हो गया है।

ऐसे में क्या करें? 

आपकी पसंद अपने पार्टनर से अलग है लेकिन कभी उसकी पसंद के कपड़े पहनें या फिर उनकी पसंद को ध्यान में रखकर तैयार हों।

पर्सनल स्पेस न मिलना

शादी के बाद लड़के और लड़की पूरे समय घर और परिवार के साथ अपनी जि़म्मेदारियों में उलझे रहते हैं। जिस वजह से उन्हे पर्सनल स्पेस नहीं मिल पाती है। किसी की भी जि़ंदगी में टाइम बहुत ज़रूरी होता है। पर्सनल स्पेस न मिलने की वजह से दोनों के बीच अनबन होने लगती है। यही उनके रिश्ते में दूरी आने की वजह बनता है।

ऐसे में क्या करें? 

एक दूसरे को पर्सनल स्पेस दें। कितना भी बिजी होने के बावजूद एक दूसरे को टाइम दें।


Tags:    

Similar News