Long Distance Relationship tips: लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में इन बातों का रखें खास ख्याल, बरकरार रहेगा आपका रिश्ता

हर किसी की जिंदगी कोई ना कोई तो खास होता है, जिसके साथ हम अपने मन की सारी बातें कहते हैं। जिसके पास होने से हमें खुशी का अहसास होता है। जिंदगी के मुश्किल पलों में हमें उस शख्स से आगे बढ़ने की शक्ति मिलती है। उस खास इंसान के लिए हम अपना प्यार समर्पित करते हैं।;

Update: 2022-07-03 03:16 GMT

 किसी के साथ रिलेशनशिप (Relationship) में आना काफी अच्छा लगता है। क्योंकि आपको एक पार्टनर मिलता है जो आपकी केयर करता है, आपकी बातें सुनता है, आपको छोटी-छोटी बातों में डांटता है। लेकिन अगर यही लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप (Long Distance Relationship) होता है तो इसमें कई तरह की दिक्कते आनी शुरू हो जाती है। क्योंकि आप इसे संभाल नहीं पाते हैं, जिसके कारण आप दोनों के बीच डिस्टेंस आना शुरू हो जाता है। अगर आप नहीं चाहते कि, आपका पार्टनर आपसे दूर हो जाए तो इन बातों का आपको खास ध्यान रखना होगा।

1. पुरानी बातों का ना करें जिक्र- अगर आप अपने पार्टनर से प्यार करते हैं तो आपको कभी भी उनके सामने पुरानी बातों का जिक्र नहीं करना चाहिए। क्योंकि हो सकता है कि, वो बातें आपके साथी को हर्ट (Hurt) करे। इससे आपका रिश्ता ही कमजोर होगा। जिसका असर आपके मेंटल हेल्थ पर भी पड़ेगा। अगर नहीं चाहते कि, आपका रिश्ता कमजोर हो तो इसके लिए कभी भी पुरानी बातों का जिक्र ना करें। इससे ना ही बातें बिगड़ेगी और ना ही आपके प्यार में दिक्कत आएगी।

2. ज्यादा व्यस्त ना रहें- ऐसे रिश्तों में क्योंकि आप एक दूसरे से बहुत जल्दी ना मिल सकते हैं और ना ही देख सकते हैं तो वास्तविक स्थिति का अंदाजा नहीं लगा पाते हैं। ऐसे में एक पार्टनर को लग सकता है कि आप उसे इग्नोर (Ignore) कर रहे हैं या बचने की कोशिश कर रहे हैं, इसलिए कोई मैसेज डाल दें या कॉल कर के बता दें।

3. रोक-टोक ना करें- एक दूसरे को हमेशा थोड़ा स्पेस देने की कोशिश करें और रोक-टोक ना करें। जरूरत से ज्यादा रोक-टोक करने पर सामने वाले के लिए रिश्ता फांसी के फंदे जैसा बन सकता है जिससे वह बचकर भागना चाहता है।

4. मिलते रहें- अगर हो सके तो हर 3-4 महीने में अपने पार्टनर से जरूर मिलें, वहीं अगर विदेश में रहते हो तो भी साल में एक मुलाकात जरूर करें। इस दौरान अपने पार्टनर को कहीं घुमाने ले जाए या उन्हें अच्छा सा सरप्राइज (Surprise) दें।

5. एक दूसरे पर विश्वास- गलतफहमी ना हों या कम हों, इसके लिए दोनों का एक दसूरे पर विश्वास होना बहुत जरूरी है। ऐसे में हमेशा झूठ बोलने से भी बचना चाहिए, जो कोई भी बात हो उसे आप अपने पार्टनर से बेझिझक बोल दें।

Tags:    

Similar News