Mothers Day 2019 : मदर्स डे पर सासू मां को स्पेशल फील करवाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

Mothers Day 2019 : 12 मई (12 May) को मदर्स डे (Mothers Day)पूरी दुनिया (World)में मनाया जाएगा। वैसे तो मां से रिश्ते को सेलिब्रेट करने के लिए किसी एक खास दिन की जरूरत नहीं होती है। क्योंकि इस रिश्ते के लिए हर दिन खास होता है। लेकिन जिस तरह एक मां साल के 365 दिन अपने बच्चों और परिवार वालों का ख्याल रखती है। उसी तरह बच्चों को भी कम से कम एक दिन मां को खास या स्पेशल फील करवाना चाहिए। इसलिए हर साल मई महीने के दूसरे इतवार यानि (2nd Sunday)को मदर्स डे (Mother's Day) सेलिब्रेट किया जाता है। ऐसे में आज हम आपको मां के साथ ही सासू मां को खुश करने यानि स्पेशल फील करवाने वाले तरीके बता रहे हैं।लोग गूगल पर भी मां को देने वाले गिफ्ट यानि मदर्स डे गिफ्ट्स (Mothers Day gifts,मदर्स डे को स्पेशल बनाने के तरीके, मदर्स डे की विशेज (Mothers Day wishes), मदर्स डे वीडियो (Mother's Day video), मदर्स डे फोटोज (Mother's Day Photos) को सर्च और शेयर करते हैं। ऐसे में हम भी आपको मदर्स डे 2019 (Mothers Day 2019) के खास मौके पर मां को स्पेशल फील करवाने और उन्हें अपनी लाइफ में अहमियत बताने वाले टिप्स बता रहे हैं।;

Update: 2019-05-11 05:33 GMT

Mothers Day 2019 : 12 मई (12 May) को मदर्स डे (Mothers Day)पूरी दुनिया (World) में मनाया जाएगा।वैसे तो मां से रिश्ते को सेलिब्रेट करने के लिए किसी एक खास दिन की जरूरत नहीं होती है। क्योंकि इस रिश्ते के लिए हर दिन खास होता है। लेकिन जिस तरह एक मां साल के 365 दिन अपने बच्चों और परिवार वालों का ख्याल रखती है। उसी तरह बच्चों को भी कम से कम एक दिन मां को खास या स्पेशल फील करवाना चाहिए। इसलिए हर साल मई महीने के दूसरे इतवार यानि (2nd Sunday)को मदर्स डे (Mother's Day) सेलिब्रेट किया जाता है। ऐसे में आज हम आपको मां के साथ ही सासू मां को खुश करने यानि स्पेशल फील करवाने वाले तरीके बता रहे हैं।लोग गूगल पर भी मां को देने वाले गिफ्ट यानि मदर्स डे गिफ्ट्स (Mothers Day gifts,मदर्स डे को स्पेशल बनाने के तरीके, मदर्स डे की विशेज (Mothers Day wishes), मदर्स डे वीडियो (Mother's Day video), मदर्स डे फोटोज (Mother's Day Photos) को सर्च और शेयर करते हैं। ऐसे में हम भी आपको मदर्स डे 2019 (Mothers Day 2019) के खास मौके पर मां को स्पेशल फील करवाने और उन्हें अपनी लाइफ में अहमियत बताने वाले टिप्स बता रहे हैं।


मदर्स डे पर सासू मां को स्पेशल फील करवाने वाले टिप्स :

1. वैसे तो सास बहु का रिश्ता खट्टा-मीठा होने के बावजूद बेहद खास होता है। क्योंकि एक यही रिश्ता होता है। जो बहु को परिवार के रीति-रिवाजों और परपंराओं के बार में बताती हैं। परिवार को चलाने की बारीकियों के बारे में मदद करती हैं। ऐसे में आप मदर्स डे पर सासू मां को फूलों का गुलद्स्ता देकर, अपनी लाइफ में उनकी अहमियत बतात हुए गले लगाएं और दिल से थैंक्यू बोलें। आपके इस सरप्राइज से वो बेहद खुश हो जाएगीं।

2.आमतौर पर सभी मां अपने परिवार के सभी सदस्यों के साथ होने पर बेहद खुश होती है। ऐसे में आप मदर्स डे पर एक फैमिली पिकनिक या फैमिली गेट-टू-गेदर का प्लान करें। इससे आपके रिश्तों को मधुर बनाने के लिए किए गए प्रयास को सराहेंगी।

3.अगर आपकी सास सोशल लाइफ जीना पसंद करती हैं, तो ऐसे में आप उनके फ्रेंड्स को घर पर या बाहर किसी लंच पर एक साथ मिलवाएं।



4. अगर आपकी सास को शॉपिंग करने का शौक है, तो ऐसे में उनको शॉपिंग पर लें जाएं और उनकी पसंद का सामान यानि साड़ी, मेकअप प्रोडक्ट्स, ज्वैलरी गिफ्ट करें या हॉबी को पूरा करने में मदद करें। इससे आपको उनकी पसंद-नापसंद के बारे में जानने का मौका मिलेगा।

5. अगर आपकी सासू मां को फिल्म्स देखना पसंद हैं, तो मदर्स डे पर उनके साथ थियेटर पर मूवी डेट पर जाएं या घर पर ही उनकी फेवरेट मूवी साथ मिलकर देखें। आपका ऐसा करने से वो बेहद खुश हो जाएगीं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News