Mother's Day 2019 : मदर्स डे का इतिहास, जानें कैसे हुई शुरुआत और उससे जुड़ी रोचक बातें

12 मई (12 May) यानि मदर्स डे (Mothers Day) को पूरी दुनिया में बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाएगा। मदर्स डे (Mother's Day ) एक ऐसा दिन होता है। जब कोई एक देश ही नही बल्कि पूरी दुनिया मां को सम्मान में देने के लिए अलग-अलग तरीके से सेलिब्रेशन करती है। इस बार मदर्स डे की थीम (Mothers Day Theme) प्री स्कूल (Pre School) रखी गई है। मदर्स डे पर बड़े ही नहीं अब बच्चे भी अपनी मां को मदर्स डे की विशेज देने के लिए (Mothers Day wishes)अपने हाथों से कार्ड ( Mothers Day Card)बनाते हैं और सरप्राइज प्लान करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मदर्स डे (Mothers Day) सबसे पहले कब और कहां मनाया गया था। इसलिए आज हम आपको मदर्स डे 2019 (Mothers Day 2019) के आने से पहले मदर्स डे (Mothers Day) का इतिहास (Mothers Day History) और मदर्स डे से जुड़े रोचक बातें (Mother's Day Intersting Facts)बता रहे हैं।;

Update: 2019-05-10 08:10 GMT

Mothers Day 2019 : 12 मई (12 May) यानि मदर्स डे (Mothers Day) को पूरी दुनिया में बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाएगा। मदर्स डे (Mother's Day ) एक ऐसा दिन होता है। जब कोई एक देश ही नही बल्कि पूरी दुनिया मां को सम्मान में देने के लिए अलग-अलग तरीके से सेलिब्रेशन करती है। इस बार मदर्स डे की थीम (Mothers Day Theme)प्री स्कूल (Pre School)रखी गई है। मदर्स डे पर बड़े ही नहीं अब बच्चे भी अपनी मां को मदर्स डे की विशेज देने के लिए (Mothers Day wishes) अपने हाथों से कार्ड ( Mothers Day Card)बनाते हैं और सरप्राइज प्लान करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मदर्स डे (Mothers Day)सबसे पहले कब और कहां मनाया गया था। इसलिए आज हम आपको मदर्स डे 2019 (Mothers Day 2019) के आने से पहले मदर्स डे (Mothers Day) का इतिहास (Mothers Day History)और मदर्स डे से जुड़े रोचक बातें (Mother's Day Intersting Facts)बता रहे हैं।

मदर्स डे का इतिहास (Mother's Day History)

1.मदर्स डे को सबसे पहले मनाने का उल्लेख रोम में 250 ई.पू. वसंत के उत्सव के रूप मे मनाया जाता है। जिसे 'हिलारिया' कहा जाता है। इस उत्सव में साइबेले नामक देवी को समर्पित किया जाता है।

2. इसके अलावा इंग्लैंड में सन् 1600 में वर्जिन मैरी के सम्मान में एक प्रार्थना सेवा शुरू करने के रूप में 4 रविवाव को मदरिंग संडे लेंट के नाम से मनाया गया। जिसमें बच्चे अपनी मां को फूल गिफ्ट करके अपनी फीलिंग्स एक्सप्रेस करते थे।

3.मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाने के पीछे अमेरिका की अन्ना नामक एक वॉलटिंयर थी। जो निसंतान होने के बावजूद भी मां के लिए एक दिन देश में समर्पित करना चाहती थी। जिसके लिए उन्होंने देश में घूम-घूमकर प्रचार करके समर्थन हासिल किया। जिसके बाद 8 मई, 1914 को राष्ट्रपति वुडरो विल्सन ने एक संयुक्त प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करके मई में दूसरे रविवार को मदर्स डे के रूप में मनाने की घोषणा की थी।

मदर्स डे की रोचक बातें (Mother's Day Intersting Facts)

1. दुनिया की अधिकांश भाषाओं में 'मां' शब्द का पहला अक्षर 'म' यानि 'M'होता है।

2. प्राचीन मिस्रवासी बिल्लियों को बेहद पवित्र पशु मानते थे। जिसकी वजह से वो बिल्लियों की मां के रूप में 'बास्ट' की पूजा करते थे।

3. संयुक्त राज्य अमेरिका यानि US में सिर्फ मदर्स डे पर ही लगभग 122 मिलियन फोन कॉल किए जाते हैं।

4. अमेरिका में मदर्स डे पर लगभग $ 14 बिलियन डॉलर के उपहार और सरप्राइज प्लान करने में खर्च किए जाते हैं।

5. कार्नेशन्स फूल को यीशु की माँ (मैरी) के आँसू से बना हुआ माना जाता है। इसलिए मदर्स डे पर मां को कार्नेशन्स फूल देना बेहद शुभ माना जाता है।

6. मदर्स डे पर मां को गुलाबी और लाल रंग की कार्नेशन्स जीवित मां को गिफ्ट किया जाता है, जबकि सफेद रंग का फूल मां के निधन के बाद गिफ्ट किया जाता है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News