Promise Day 2020: प्रॉमिस डे पर अपने पार्टनर से करना है कोई वादा तो भेजें ये रोमेंटिक मैसेज
Promise Day 2020: 7 फरवरी को रोज डे मनाया जाता है। इस मौके पर गूगल पर प्रॉमिस डे (Promise Day) तेजी से ट्रेंड कर रहा है। लोग गूगल पर प्रॉमिस डे मैसेज जमकर सर्च कर रहे हैं। तो ऐसे हम आपके लिए कुछ रोमेंटिक मैसेज लेकर आए हैं।;
Promise Day 2020: वैलेंटाइन वीक 7 फरवरी से शुरू हो चुका है। वहीं वेलेंटाइन वीक के पांचवे दिन Promise Day मनाया जाता है। वैसे तो प्यार के लिए कोई खास दिन मुकर्रर नहीं होता। क्योंकि ये फीलिंग्स किसी के लिए कभी भी आ सकती हैं और न इस पर खुद का जोर होता है। लेकिन माना जाता है कि सभी प्रेमी जोड़ो के लिए फरवरी का महीना बहुत खास होता है। क्योंकि इस महीने ही लोग अपने प्यार का इजहार करते हैं। चाहे यह प्यार का इजहार गुलाब का फूल देकर रोज डे पर हो या फिर प्रॉमिस डे पर उसके लिए कुछ खास वादा करके। ऐसे में हम आपकी मदद के लिेए कुछ रोमेंटिक मैसेज लेकर आएं हैं। जिसे भेज कर आप अपने लवर को इंप्रेस कर उनके चेहरे पर स्माइल ला सकते हैं।
1. मेरे दिल की हर धड़कन कह रही है। मैं तुम से और ज्यादा मोहब्बत करु।
एक लंबा अरसा जो साथ है हमने गुजारा ये तुमसे वादा रहा हमारा।
2.सोचा था ना करेंगे किसी से दोस्त।
ना करेंगे किसी से वादा।
पर क्या करें दोस्त मिला इतना प्यारा।
कि करना पड़ा दोस्ती का वादा।
3.जीवन के इस दौर में जिंदगी ने नफरत के इस एक एक शख्स को गिनाया है।
लेकिन क्या खूब कहें उस जिंदगी को जिसने तुम जैसे हसीन लोगो से मिलाया है।
4.तेरी आंखों से ही ये फूल खिले
तुझसे क्या ही क्या ही किसी को कसूर मिले
लगे ठंड तो तेरी पलके ओढ़ ले
दिल से नहीं किया वादा तू यह सोचना छोड़ दे।
5.हर पल तुम्हें प्यार करेंगे ये इरादा है।
कयामत तक रहेगा हमारा साथ ये वादा है।