Raksha Bandhan 2023: जानें क्यों मनाया जाता है रक्षा बंधन का त्योहार, शुभ मुहुर्त देखकर भाई को ऐसे बांधे राखी

रक्षाबंधन का यह त्योहार सावन महीने के पूर्णिमा पर मनाया जाता है। इस साल यह त्यौहार 30 और 31 अगस्त यानी बुधवार और गुरुवार को मनाया जाएगा।;

Update: 2023-08-16 09:43 GMT

Raksha Bandhan 2023 : त्योहारों का सीजन है और हम रक्षा बंधन की बात न करें तो हमारे त्योहार अधुरे हैं । बहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा है..... जैसे ही यह  गाना जहन में आता है तो भाई बहन को रक्षा बंधन का त्योहार याद आ जाता है। रक्षाबंधन का यह त्योहार सावन महीने के पूर्णिमा पर मनाया जाता है। इस साल यह त्यौहार 30 और 31 अगस्त यानी बुधवार और गुरुवार को मनाया जाएगा। इस दिन बहनें अपने भाईयों की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी आयु की कामना करती हैं, वहीं भाई अपनी बहनों को गिफ्ट्स देते हैं और उनकी रक्षा करने का वचन देते हैं।

तो इसलिए मनाया जाता है रक्षा बंधन

वैसे तो भाई बहन का प्यार एक दिन का मोहताज नहीं है लेकिन इस त्यौहार के पीछे ऐतिहासिक घटनाएं जुड़ी हुई है, जिसकी वजह से यह त्यौहार भाई बहन के रिश्ते को अटूट बना देता है।कहा जाता है कि एक बार युधिष्ठिर ने श्रीकृष्ण से पूछा था कि वह अपने सभी संकटों को कैसे दूर कर सकते है, तब भगवान कृष्ण ने उन्हें और उनकी सेना की रक्षा के लिए रक्षा बंधन का त्यौहार मनाने की सलाह दी थी । ये भी कहा जाता है कि शिशुपाल का वध करते समय  भगवान श्रीकृष्ण की तर्जनी उंगली में गहरी चोट आ गई थी। यह देखकर द्रौपदी ने खून को रोकने के अपनी साड़ी फाड़कर बांध दी थी। यह दिन भी श्रावण मास की पूर्णिमा का ही दिन था। वहीं कृष्ण भगवान ने चीरहरण के समय द्रौपदी की लाज बचाकर भाई होने का कर्तव्य निभाया था। 

समय के साथ हाईटैक हो रहा है भाई-बहन का प्यार

कहने का राखी एक रेशम का धागा है, लेकिन इससे भाई बहन एक अटूट बंधन में बंधे होते है । आज कल यह त्यौहार बेहद हाईटैक होता जा रहा है, जो बहनें और भाई एक-दूसरे से दूर रहते हैं। वह एक-दूसरे के लिए आनलाइन राखी और गिफ्ट्स आर्डर करते हैं । रक्षा बंधन के तैयारी में बाजार तो 15-20 दिन पहले ही सज जाते हैं लेकिन कई ऑनलाइन साइट्स भी भारी डिस्काउंट दे रही हैं ताकि भाई अपनी बहनों के लिए दिल खोलकर शॉपिंग कर सकें। एक-दूसरे को विश करने के लिए सोशल साइट्स का सहारा लेते हैं । भले ही त्यौहार मनाने के मायने बदल रहे हो लेकिन रिश्ता फिर भी अटूट है ।

रक्षा बंधन का शुभ मुहूर्त  (Raksha Bandhan 2023 Shubh Muhurat)

राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 30 अगस्त की रात 09 बजकर 01 मिनट के बाद से शुरू होगा। जो 31 अगस्त को सूर्योदय काल में सुबह 07 बजकर 05 बजे तक रहेगा। 

ऐसे मनाएं राखी का त्योहार

-भाईयों को राखी बांधने से पहले शुभ मुहूर्त देखने के साथ थाली भी सजा लेनी चाहिए।

 -इसमें रोली, कुमकुम राखी और दीपक जलाकर रखने के साथ अपने भाई की फेवरेट मिठाई और चॉकलेट रखना  ना भूले ।

 -इसके बाद माथे पर तिलक लगाकर उसके दाहिने हाथ में राखी बांधें। 

-राखी बांधने के बाद भाई की आरती उतारें। इसके बाद उन्हें मिठाई खिलाएं। 

वहीं भाई अपनी बहन को उसका मनपसंद गिफ्ट दें ।

ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan 2023: रक्षा बंधन पर दें ये Gifts

Tags:    

Similar News