छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ : भव्य आयोजन में विस उपाध्यक्ष ने गेंड़ी चढ़कर की शुरुआत

हरेली तिहार के साथ ही छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ कर युवाओं की प्रतियोगिताएं भी शुरू की गयी जिसमे गेड़ी दौड़ और रस्सा कसी और गिल्ली डंडा आदि का आयोजन किया गया..... पढ़िए पूरी खबर;

Update: 2023-07-17 12:36 GMT

कुलजोत संधु-फरसगांव। छत्तीसगढ़ में हर साल हरेली का त्योहार बड़े ही धूम धाम के साथ मनाया जाता है। इस दौरान कई जगहों पर रंगारंग कार्यक्रम भी होते हैं. लेकिन इस बार का हरेली त्यौहार छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के आरम्भ के साथ मनाया जायेगा। जिसमे स्थानीय कलाकार बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेंगे l ऐसा ही कुछ नज़ारा कोंडागांव जिले के फरसगांव विकास खंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत शंकरपुर में देखने को मिला।जहां छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ कर युवाओं की प्रतियोगिताएं भी शुरू की गयी जिसमे गेड़ी दौड़ और रस्सा कसी और गिल्ली डंडा आदि का आयोजन किया गया।

लोक कलाकारों ने मांदरी की थाप से किया स्वागत

छत्तीसगढ़ का पहला त्यौहार हरेली के साथ ही छत्तीसगढ़िया ओलिंपिक की भी भव्य शुरुआत को लेकर भी कार्यक्रमों में काफी उत्साह देखने को मिला। वहीँ फरसगांव ग्राम पंचायत शंकरपुर में आयोजित छत्तीसगढ़िया ओलंपिक कार्यक्रम के शुभारंभ के लिए मुख्य अतिथि के रूप में आये, छत्तीसगढ़ विधान सभा के उपाध्यक्ष व केशकाल, विधायक संत राम नेताम, जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम, कलेक्टर दीपक सोनी एवं अन्य अतिथियों का लोक कलाकारों तथा लोक नर्तक दल ने मांदरी की थाप से मुख्य अतिथियों का भव्य स्वागत किया।

छत्तीसगढ़ महतारी को पुष्प अर्पित किया गया

बताया जा रहा है कि इस बार ग्राम के गायंता, पुजारी एवं मुख्य अतिथियोँ के द्वारा हरेली पर्व के अवसर पर सर्व प्रथम छग महतारी के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर ,कृषि यंत्र फावड़ा, नागर, जुवारी एवं गेड़ी की पुजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उसके बाद छत्तीसगढ़ विधान सभा उपाध्यक्ष व केशकाल विधायक संत राम नेताम और कलेक्टर दीपक सोनी ने गेडी चढकर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक वर्ष 2023- 24 का आगाज किया गया।

खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन

उसके बाद युवाओं की प्रतियोगिताएं शुरू की गयी जिसमे गेड़ी दौड़, रस्सा कसी और गिल्ली डंडा आदि प्रतियागिताओं का आयोजन किया गया। इस आयोजन के दौरान जिला पंचायत, जनपद पंचायत, ग्राम पंचायत के अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधी, ग्रामीण और युवा भारी संख्या में उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News