शिक्षक के सिर चढ़ी शराब : आड़े-तिरछे कार चलाते देख पुलिस ने रोका तो बोले- भूपेश को बोलो दारू बेचना बंद कराएं... 4 साल हो गया प्रोपेगेंडा करते... फिर पुलिस ने क्या किया... देखिए EXCLUSIVE वीडियो..

लापरवाही पूर्वक कार से फर्राटा भरने वाले को रोककर जब पुलिस ने पूछताछ की तो वह एक शिक्षक निकला। शराब के नशे में उसने राज्य सरकार को जमकर खरी-खोटी सुनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। पढ़िए पूरी खबर…;

Update: 2023-03-01 11:18 GMT

आाकाश पवार/पेंड्रा। पेंड्रा की सड़कों पर शराब के नशे में एक शिक्षक को अपनी कार लापरवाही पूर्वक चलाना उस समय भारी पड़ गया जब आसपास के लोगों ने इसकी शिकायत पर यातायात पुलिस से कर दी। बड़ी मशक्कत और काफी बहस के बाद यातायात पेट्रोलिंग टीम शिक्षक थाने ले आई है। पुलिस ने शिक्षक का डॉक्टरी मुलाहिजा करवाने के बाद कार्यवाही करने की बात कही है। देखिए वीडियो...

मामला पेंड्रा क्षेत्र का है, जहां एक चालक कार को तेज और लापरवाही पूर्वक सड़को मंश चलाते हुए विद्यानगर इलाके में पहुंच गया। उसका पीछा करते हुए यातायात पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी मौके पर पहुची। कार को विद्यानगर इलाके में रोक लिया गया। कार चालक की पहचान पेंड्रा ब्लॉक के गिरारी गांव के शासकीय स्कूल में पदस्थ अनुज कुमार अग्नहोत्री के रूप में हुई। नशे में धुत्त शिक्षक यातायात पुलिस के जवानों से काफी समय तक बहस करता रहा। कार चालक को पकड़कर पुलिस गाड़ी से यातायात थाने लाने में पुलिस वालों को खासी मशक्कत करनी पड़ी। यातायात पुलिस ने मामले में दोषी कार चालक शिक्षक की कार को जब्त कर लिया है। वहीं भीड़भाड़ वाले इलाके में लापरवाही पूर्वक कार चलाने और लोगो की जान जोखिम में डालने का मामला बनाए जाने की बात कही है। देखिए वीडियो...

सीएम को बताया कसूरवार, प्रशासन ने कही कार्रवाई की बात

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से कहो कि दारू बेचना बंद करें 4 साल हो गया प्रोपेगेंडा करते हुए ना कोई कर्मचारी शराब पिएगा ना कोई शिक्षक। वहीं मामले में विकास खंड शिक्षा अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यदि कार्यालयीन समय पर कोई शिक्षक शराब के नशे में इस तरह की हरकत करता है तो उस पर निश्चय ही विधि सम्मत कार्यवाही की जाएगी साथ ही मुख्यमंत्री पर की गई टिप्पणी पर भी विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि कर्मचारी शासन प्रशासन के अंग हैं ऐसे में इस तरह की टिप्पणी करना गलत है निश्चय ही विधि सम्मत कार्यवाही की जाएगी।

Tags:    

Similar News