CG News : स्कार्पियों में भरकर ले जा रहे थे 1 करोड़ 12 लाख रुपए... बताया एटीएम कंपनी का पैसा, लेकिन निकला किसका... पढ़िए

Update: 2023-11-14 07:48 GMT

कुश अग्रवाल/पलारी- छत्तीसगढ़ के पलारी में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। वाहन चेकिंग के दौरान निजी स्कार्पियों से संदिग्ध 1 करोड़ 12 लाख रुपए जप्त किए हैं। बता दें, जब पुलिस ने कर्मचारियों से पूछताछ की तो पता चला कि, यह पूरा पैसा एटीएम कंपनी का है। लेकिन कोई भी बैंक का दस्तावेज नहीं दिखा पाए, जिसके बाद से पुलिस नगदी रकम जप्त कर जांच में जुट गई है।



Tags:    

Similar News