पिकनिक मनाने गए थे 10 दोस्त, नहाते वक्त 2 की मौत...आखिर हुआ क्या...पढ़िए

10 दोस्त पिकनिक मनाने के लिए गए हुए थे। इसी बीच दो युवकों की मौत हो गई...पढ़े पूरी खबर;

Update: 2023-09-03 07:16 GMT

कवर्धा- छत्तीसगढ़ के कवर्धा में स्थित रानीदहरा जलप्रपात (Ranidahra Waterfall)  में 10 दोस्त पिकनिक मनाने के लिए गए हुए थे। इसी बीच दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। रानीदहरा जलप्रपात में नहाते वक्त यह हादसा हुआ है। पुलिस को जानकारी मिलने के बाद दोनों युवकों की लाश को जलप्रपात से बाहर निकला गया।

बता दें, पुलिस के आने से पहले 4 घंटे तक लाश नहीं मिली थी। मृतक युवकों का नाम राहुल ठाकुर और शुभम झारिया है। यह पूरा मामला बोडला थाना क्षेत्र का है।

Tags:    

Similar News