VIDEO : 'पुष्पा' स्टाइल में सफेद चंदन की तस्करी, मुखबिर की मदद से 100 किलो लकड़ी जब्त, फरार तस्करों की तलाश जारी...
बुधवार की देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि दो संदिग्ध युवक बस स्टैंड में दो बोरियों में कुछ भारी समान लेकर खड़े हुए हैं। सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची फिर...;
कोटा/बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में सफेद चंदन लकड़ी की तस्करी करते हुए 100 किलो सफेद चंदन जब्त किया गया है। लेकिन तस्कर मौके से फरार हो गए। लकड़ी की कीमत पांच लाख रुपए बताई जा रही है। मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का है।
सूचना के मुताबिक, बुधवार की देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि दो संदिग्ध युवक बस स्टैंड में दो बोरियों में कुछ भारी समान लेकर खड़े हुए हैं। सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची दोनों युवक ने जैसी ही पुलिस की गाड़ी देखी बोरी को छोड़कर वहां से रफूचक्कर हो गए। पुलिस की टीम ने कुछ दूर तक उनका पीछा भी किया गया। लेकिन, दोनों भाग निकले। इधर, पुलिस ने बोरी को खोल कर तलाशी ली, तब उसमें से चंदन की खुशबूदार लकड़ी मिली। जिसे पुलिस ने तौलाया तब 100 से अधिक किलो वजनी सफेद चंदन निकला। पुलिस ने उसे जब्त कर लिया है। पुलिस तस्करों की जानकारी जुटा रही है।
यहां होती है सफेद चंदन उपज
दरअसल, रतनपुर में चंदन की लकड़ी नहीं मिलती। गौरेला, अमरकंटक और कोरिया जिले में सफेद चंदन के पेड़ो की उपज होती है।पुलिस को शक है कि तस्कर गौरेला या अमरकंटक तरफ से चंदन की लकड़ी लेकर आए होंगे और उसे बस में लेकर उत्तर प्रदेश जाने की फिराक में रहे होंगे। वही बताया जा रहा है कि चंदन की लकड़ी की खपत कानपुर और कन्नौज में ज्यादा होती है। ऐसे में आशंका है कि तस्करी करने वाले युवक चंदन की लकड़ियों को बस में लेकर उत्तर प्रदेश जाने वाले थे। लेकिन पुलिस ने मुखबिर की सूचना से लड़की जब्त कर ली है, साथ ही फारार तस्करों की तलाश चल रही है। देखिये वीडियो-