पुलिस विभाग की बड़ी खबरें, 3 महिला इंस्पेक्टर्स के संभाग बदले गए, DGP का ऑर्डर जारी
छत्तीसगढ़ पुलिस में आज दो महत्वपूर्ण खबरें हैं। पहली खबर यह है कि प्रदेश के एक दर्जन थानेदारों को DGP ने बदल किया है। सिर्फ थाने ही नही बदले, बल्कि कुछ के जिले, तो कुछ के संभाग बदलकर उन्हें वर्तमान से थोड़ा दूर का भविष्य थमाया गया है। यह आदेश स्वयं DGP डीएम अवस्थी ने जारी किया है। दूसरी खबर यह है कि पुलिस के खुफिया तंत्र के महानिरीक्षक डॉ. आनंद छाबड़ा ने अपनी टीम के 19 सब इंस्पेक्टर्स का प्रमोशन आर्डर जारी किया है। पढ़िए पूरी खबर-;
रायपुर। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में पदस्थ 12 निरीक्षकों के ट्रांसफर लिस्ट जारी की गयी है। ये आदेश डीजीपी डीएम अवस्थी ने जारी किया है। जारी लिस्ट में जिन पुलिस इंस्पेक्टरों के तबादले हुये हैं, उनमें से रायपुर सायबर सेल प्रभारी रमाकांत साहू को बलरामपुर, गोपाल सिंह धूर्वे को सूरजपुर से महासमुंद, अजय कुमार सिंहा दंतेवाड़ा से बेमेतरा, रामकुमार साहू गरियाबंद से रायपुर , स्वाती मिश्रा राजनांदगांव से रायपुर, विपिन कुमार लकड़ा धमतरी से सूरजपुर, कु सरोज टोप्पो रायगढ़ से सरगुजा, जवाहर लाल गायकवाड़ कांकेर से कोरिया, अमित कुमार बेरिया पीटीएस मैनपाट से रायपुर, रूपक शर्मा रायपुर से जांजगीर चांपा, मीणा महिलकर बिलासपुर दुर्ग, मनीष सिंह परिहार गौरेला पेंड्रा मारवाही से जांजगीर चांपा भेजा गया है
।पुलिस हेड क्वार्टर से इसी तरह की एक और बड़ी खबर है। जिसके मुताबिक विभिन्न जिलों में पदस्थ पुलिस के स्पेशल ब्रांच (विशेष शाखा) के डेढ़ दर्जन से ज्यादा सब इंस्पेक्टर अब प्रमोट होकर इंस्पेक्टर बन गए हैं। इंटेलिजेंस आईजी डॉ. आनंद छाबड़ा ने यह आदेश जारी किया है।