Promoted : जनसंपर्क विभाग के 14 सहायक संचालक, उप संचालक पद पर हुए पदोन्नत... देखिए सूची
रायपुर। छत्तीसगढ़ जनसंपर्क विभाग (Chhattisgarh Public Relations) के 14 सहायक संचालक (Assistant Director), उप संचालक (Deputy Director)पद पर पदोन्नत (promoted) किए गए हैं। पदोन्नति के बाद इनमें से कुछ की पदस्थापना स्थल में बदलाव हुआ है, वहीं ज्यादातर उसी स्थान पर पदस्थ रहेंगे। देखिए सूची...