कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन, व्यवस्था के लिए बनेंगी 17 कमेटियां, हर कमेटी में होंगे 150 से अधिक सदस्य
रायपुर: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के 85वें राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए नवा रायपुर स्थित राज्योत्सव स्थल देखने के बाद प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने इसकी तैयारियों पर वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारियों से चर्चा की।;
रायपुर: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के 85वें राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए नवा रायपुर स्थित राज्योत्सव स्थल देखने के बाद प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने इसकी तैयारियों पर वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारियों से चर्चा की। बताया गया है कि 10 हजार से अधिक कांग्रेस पदाधिकारियों के आगमन और उनकी व्यवस्था को लेकर 17 कमेटियों का गठन करने का निर्णय लिया गया है। प्रत्येक कमेटी में डेढ़ से दो सौ लाेगों को जिम्मेदारी दी जाएगी। 24 से 26 फरवरी तक होने वाले अधिवेशन को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों को कई जिम्मेदारियां दी गई हैं।
कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव, सप्तगिरी शंकर उल्का, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम की उपस्थिति में प्रदेश कांग्रेस की बैठक राजीव भवन में हुई। पहली बैठक में कांग्रेस के 85वें अधिवेशन की तैयारियों और आयोजन के लिए एआईसीसी के निर्देश पर विभिन्न कमेटियों के गठन पर चर्चा की गई। राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए कुल 17 कमेटियां बनाई जाएंगी। इनमें आवास समिति, परिवहन समिति, चिकित्सा समिति, भोजन समिति, प्रचार समिति, साज-सज्जा समिति, पंडाल समिति, आमसभा समिति, स्मारिका समिति, प्रदर्शनी समिति, सेवादल वालंटियर्स, को-आर्डिनेशन कमेटी, मंच प्रबंधन समिति, मीडिया सेंटर समिति बनाई गई है। हर समिति में 150 से 200 सदस्यों को रखा जाएगा। समितियों के अलावा उपसमितियां भी आवश्यकतानुसार बनाई जाएंगी, जो उनकी सहायता करेंगी।
10 कांग्रेस नेता आएंगे
नवा रायपुर के राज्योत्सव स्थल पर फरवरी माह में कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए पंडाल सजने का काम शुरू होगा। यहां पर 10 हजार से अधिक कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे। बड़े पदाधिकारियों के ठहरने के लिए नवा रायपुर के रिसाॅर्ट और आसपास होटलों में व्यवस्था किए जाने की चर्चा है। वहां आम कार्यकर्ताओं के नवा रायपुर में ही टेंट सिटी बनाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को प्रदेश प्रभारी को इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी।
ये रहे बैठक में शामिल
बैठक में मंत्री रविंद्र चौबे, डॉ. शिवकुमार डहरिया, जयसिंह अग्रवाल, अमरजीत भगत, राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी, सांसद फूलोदेवी नेताम, प्रभारी महामंत्री अमरजीत चावला, रवि घोष, मुख्यमंत्री के सलाहकार विनोद वर्मा, प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला, महामंत्री पंकज शर्मा, पीयूष कोसरे, चंद्रशेखर शुक्ला, प्रमोद दुबे, अरूण सिसोदिया, सुमित्रा धृतलहरे, कन्हैया अग्रवाल, सेवादल के मुख्य संगठन अरूण ताम्रकार, रायपुर शहर जिला अध्यक्ष गिरीश दुबे, ग्रामीण जिला अध्यक्ष उधोराम वर्मा उपस्थित थे।