कवर्धा हिंसा मामले में 18 की रिहाई, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बाजे-गाजे से किया स्वागत
कवर्धा दंगे के मामले एक पक्ष के 18 लोगों की आज सेंट्रल जेल से रिहाई हुई है। रिहाई के बाद बजरंग दल ने रिहा हुए लोगों का स्वागत सत्कार किया। फिर उन्हें बस से घर के लिए रवाना किया गया। पढ़िए पूरी खबर-;
रायपुर/दुर्ग। छत्तीसगढ़ के कवर्धा में ध्वज लगाने के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुए हिंसा के मामले में सेंट्रल जेल दुर्ग में बंद 18 लोगों को आज रिहा किया गया है। जिन 18 लोगों को रिहा गया, उनका बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पूजा-अर्चना, तिलक लगाकर, स्वागत करके बस में बैठाकर घर के लिए रवाना किया गया। बजरंग दल के प्रांत संयोजक रतन यादव की अगुवाई में उनका स्वागत किया गया। देखिए वीडियो-