CG जोन में एक्टिव 2 बड़े नक्सलियों ने तेलंगाना में किया सरेंडर, डिप्टी कमांडर मंजुला ने भी डाल दी हथियार
छत्तीसगढ़ में सक्रिय दो नक्सलियों ने तेलंगाना में सरेंडर किया है. तेलंगाना के कोट्टागुडेम एसपी सुनील दत्त के सामने दो नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. सरेंडर करने वालों में नक्सलियों की सेक्शन कमांडर भी शामिल है. महिला नक्सली डिप्टी कमांडर मंजुला ने भी आत्मसमर्पण की है. मंजुला 2014 से 2017 तक MMC मध्य प्रदेश महाराष्ट्र छत्तीसगढ़ जोन में सक्रिय थी. सरेंडर करने वाले दोनों नक्सली सुकमा जिले के निवासी हैं.;
सुकमा. छत्तीसगढ़ में सक्रिय दो नक्सलियों ने तेलंगाना में सरेंडर किया है. तेलंगाना के कोट्टागुडेम एसपी सुनील दत्त के सामने दो नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. सरेंडर करने वालों में नक्सलियों की सेक्शन कमांडर भी शामिल है. महिला नक्सली डिप्टी कमांडर मंजुला ने भी आत्मसमर्पण की है. मंजुला 2014 से 2017 तक MMC मध्य प्रदेश महाराष्ट्र छत्तीसगढ़ जोन में सक्रिय थी. सरेंडर करने वाले दोनों नक्सली सुकमा जिले के निवासी हैं.