चेहरे में स्प्रे छिड़क कर लूट को अंजाम देने वाले 2 बदमाश गिरफ्तार
चेहरे में स्प्रे छिड़ककर मारपीट कर लूट करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन आरोपियों ने अभनपुर, राखी और गोबरानवापारा क्षेत्र में चेहरे में स्प्रे छिड़ककर लूट की 3 घटनाओं को अंजाम दिया है। सुनसान स्थान में लोगों को अकेला देखकर अपना शिकार बनाते थे। पढ़िये-;
रायपुर। चेहरे में स्प्रे छिड़ककर मारपीट कर लूट करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन आरोपियों ने अभनपुर, राखी और गोबरानवापारा क्षेत्र में चेहरे में स्प्रे छिड़ककर लूट की 3 घटनाओं को अंजाम दिया है। सुनसान स्थान में लोगों को अकेला देखकर अपना शिकार बनाते थे। चोरो के कब्जे से लूट औऱ चोरी की 5 नग मोबाईल फोन, नगदी 3000 रूपये, 1 नग हेलमेट, 1 नग एक्टिवा वाहन तथा 1 मोटर सायकल जुमला कीमती लगभग 2,56,000 रूपये जब्त किया गया है। अभनपुर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 103/22 धारा 394 भादवि, थाना राखी में अपराध क्रमांक 37/22 धारा 394 भादवि. और थाना गोबरानवापारा में अपराध क्रमांक 129/22 धारा 392 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।