37th National Games : वेट लिफ्टिंग में छत्तीसगढ़ की बेटी ने जीता स्वर्ण पदक, पढ़िए कितना वजन उठाया

गोवा में आयोजित 37वीं राष्ट्रीय खेल में छत्तीसगढ़ राज्य की बेटी ने स्वर्ण पदक हासिल किया। छत्तीसगढ़ राज्य की ज्ञानेश्वरी यादव ने 49 कि.ग्रा. महिला भारोत्तोलन में स्वर्ण पदक जीता। पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2023-10-25 12:31 GMT

रायपुर। गोवा में आयोजित 37वीं राष्ट्रीय खेल (national games) में छत्तीसगढ़ राज्य की बेटी ने स्वर्ण पदक (gold medal) हासिल किया। छत्तीसगढ़ राज्य की ज्ञानेश्वरी यादव ने 49 कि.ग्रा. महिला भारोत्तोलन में स्वर्ण पदक जीता। 37वीं राष्ट्रीय खेल का आयोजन राज्य शासन गोवा (goa) के द्वारा गोवा में दिनांक 26 अक्टूबर से 9 नवम्बर 2023 तक भारतीय ओलम्पिक संघ एवं गोवा ओलम्पिक संघ के तत्वावधान में आयोजन किया जा रहा है। 

Delete Edit


बता दें कि, 25 अक्टूबर 2023 को राष्ट्रीय खेल के दूसरे दिन छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य की ज्ञानेश्वरी यादव ने 49 कि.ग्रा. वर्ग में स्नैच में 80 कि.ग्रा. और क्लिन एवं जर्क में 97 कि.ग्रा. सहित कुल 177 कि.ग्रा. वजन उठाकर स्वर्ण पदक (gold medal) हासिल किया। वहीं दूसरे स्थान पर हरियाणा की प्रीति रही जिसने स्नैच में 79 कि. ग्रा. और क्लिन एवं जर्क में 95 कि.ग्रा. सहित कुल 174 कि.ग्रा. उठाकर रजत पदक और उड़ीसा की झिल्ली डाला बेहेरा ने स्नैच में 73 कि.ग्रा.और क्लिन एवं जर्क में 94 कि.ग्रा. सहित कुल 167 कि.ग्रा. वजन उठाकर कांस्य पदक जीता।

Tags:    

Similar News