ब्रेकिंग न्यूज़- बाइक की चोरी कर हेराफेरी करने वाले 4 आरोपी 9 बाइक के साथ धरे गए
बरमकेला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 9 बाइक के साथ 4 आरोपियों को धर दबोचा है। जिसमें से दो आरोपी बरमकेला के कोड़ापारा में गाड़ी को खपाने की तैयारी में थे। इनमें से एक आरोपी पुसौर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम उमरिया की बताया जा रहा है। पढ़िये-;
बरमकेला। बरमकेला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 9 बाइक के साथ 4 आरोपियों को धर दबोचा है। जिसमें से दो आरोपी बरमकेला के कोड़ापारा में गाड़ी को खपाने की तैयारी में थे। इनमें से एक आरोपी पुसौर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम उमरिया की बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक, बरमकेला पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली की दो सदिग्घ लोग कोड़ापारा में गाड़ी बेचने के लिए आये हुए है। सूचना के बाद पुलिस की टीम ने मौके पर पुहंचकर आरोपियों को धरदबोचा है। पूछताछ में आरोपियों ने बरमकेला क्षेत्र तथा आसपास से चोरी करना कबूल किया है। 9 नग गाड़ी की कीमत 6 लाख 50 हजार बताई जा रही है, जिससे बरमकेला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को रिमांड पर जेल भेज दिया है ।