ब्रेकिंग : गौ तस्करी कर रहे 3 वाहन समेत 45 गाय बरामद, 9 गिरफ्तार
तस्कर गायों की तस्करी कर पाटन क्षेत्र से हैदराबाद ले जा रहे थे। इसी दौरान विश्व हिन्दू परिषद और बजरंगदल के लोगों को इस बात की सूचना मिली। जिसके बाद दल्लीराजहरा के मानपुर चौक पर विश्व हिन्दू परिषद और बजरंगदल के लोगों ने तस्करों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पढ़िये-;
बालोद। बालोद जिले के दल्लीराजहरा से गौ तस्करी का मामला सामने आया है। पुलिस ने गौ तस्करी करते हुए 3 वाहनों से 45 गाय बरामबद किया है। साथ ही 9 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, तस्कर गायों की तस्करी कर पाटन क्षेत्र से हैदराबाद ले जा रहे थे। इसी दौरान विश्व हिन्दू परिषद और बजरंगदल के लोगों को इस बात की सूचना मिली। जिसके बाद दल्लीराजहरा के मानपुर चौक पर विश्व हिन्दू परिषद और बजरंगदल के लोगों ने तस्करों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। मामला दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र का है। पुलिस तस्करों के पकड़कर आगे की कार्रवाई कर रही है।