क्लोन एटीएम कार्ड बना दिव्यांग के खाते से निकाले 53 हजार : थाने पहुंचा पीड़ित, पर नहीं हुई रिपोर्ट दर्ज...

एक व्यक्ति के खाते से प्रधानमंत्री आवास योजना की जमा 53 हजार की राशि क्लोन एटीएम कार्ड से पार कर दी गई है। इतना ही नहीं इस घटना की शिकायत करने पीड़ित जब थाने पहुंचा तो मुंसी ने साहब के आने पर रिपोर्ट दर्ज करने की बात कह कर लौटा दिया। पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2022-06-02 12:48 GMT

कोटा। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक व्यक्ति के खाते से प्रधानमंत्री आवास योजना की जमा 53 हजार की राशि क्लोन एटीएम कार्ड से पार कर दी गई है। इतना ही नहीं इस घटना की शिकायत करने पीड़ित जब थाने पहुंचा तो मुंसी ने साहब के आने पर रिपोर्ट दर्ज करने की बात कह कर लौटा दिया। मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का है।

दरअसल रतनपुर नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड 9 तेलंगापारा निवासी आंखों से दिव्यांग 50 वर्षीय सूरदास अर्जुनराम सूर्यवंशी के नाम प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास स्वीकृत हुआ है। स्वीकृत आवास की राशि उसके पंजाब नेशनल बैंक की शाखा रतनपुर के खाता में जमा होती है। 24 मई को उसके पंजाब बैंक के एकाउंट में तीसरे किस्त की राशि 53,625 रुपए जमा हुई थी। एकाउंट में रुपए जमा हो जाने की जानकारी मिलने पर वह अपने बेटे के साथ रुपए निकालने एटीएम गया। यहाँ रुपए आहरित नहीं होने पर जानकारी लेने बैंक गया। यहाँ जानकारी मिली कि उसके एटीएम कार्ड को ब्लॉक कर दिया गया है। इस पर बैंक से स्टेटमेंट निकलवाने पर खुलासा हुआ कि उसके खाते से क्लोन एटीएम के माध्यम से क्रमशः 10 हजार, 10 हजार, 5 हजार, 25 हजार और 28 मई को 35 सौ रुपए कुल 53,500 रुपए अवैध रूप से निकाल लिया गया है। इसके बाद सूरदास बैंक से मिले दस्तावेज लेकर बुधवार को रतनपुर थाने पहुंचा। यहाँ ड्यूटी पर तैनात मुंसी ने साहब के आने पर रिपोर्ट दर्ज करने की बात कहकर सूरदास अर्जुन राम को चलता कर दिया। 




 


Tags:    

Similar News