बड़ी खबर : जुआ खेलते 7 पुलिसकर्मी समेत 8 गिरफ्तार, पुलिस महकमे में हड़कंप
4 पुलिस आरक्षक, 1 सहायक आरक्षक, 2 नगर सैनिक पकड़े गये। पढ़िए पूरी खबर-;
कवर्धा। अपराधियों पर शिकंजा कसने वाली पुलिस एक बार फिर अपराध में संलिप्त नजर आई है। दरअसल एसपी ने छापा मारकर जुआ खेलने वाले 7 पुलिसकर्मियों समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें 4 पुलिस आरक्षक, 1 सहायक आरक्षक, 2 नगर सैनिक पकड़े गये हैं। कवर्धा जिले में एसपी केएल ध्रुव ने छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिसकर्मियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। घटना के बाद से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
यह घटना सिटी कोतवाली थाना इलाके के घोठिया रोड के पास की है, जहां एक सुनसान मकान में दबिश देकर पुलिस ने 7 पुलिसकर्मी समेत 8 लोगों को जुआ खेलते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शिव साहू, रामविलास आडिले, रेखलाल सोनकर, आसिफ खान, विजय धुर्वे, राजू साकत, राधेश्याम बर्वे, मुकेश शर्मा शामिल हैं।
पुलिस के मुताबिक मुखबिर की सूचना मिली थी बड़ी संख्या में अवैध कारोबार चल रहा और पुलिसकर्मी भी जुआ खेल रहे हैं। जिस पर एसपी केएल ध्रुव ने टीम के साथ घर में छापा मारा, जहां से 4 पुलिस आरक्षक, 1 सहायक आरक्षक, 2 नगर सैनिक और 1 अन्य व्यक्ति को धर दबोचा। इनके पास से पुलिस ने 25 हजार 700 रुपए नगद जब्त भी किया है। सभी के खिलाफ पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
बता दें इसके पहले भी कवर्धा पुलिस पर जुआरियों के साथ सांठ-गाँठ का आरोप तब लगा था जब दुर्ग एसपी ने एक टीम भेजकर कवर्धा में चल रहे जुए को पकड़ा था और कवर्धा पुलिस इस मामले से अनजान थी।
इस मामले में एसआई संतोष ठाकुर ने कहा कि- 'पकड़े गए सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।'