करंट से 8 मवेशियों की मौत, मुआवजा के लिए पटवारी ने बनाया पंचनामा

जिले में बीती रात ग्राम लांजोड़ा में किसान सुखराम के घर से लगे तार बाड़ी के घेरे में अचानक विद्युत प्रवाहित होने से करंट के चलते 8 मवेशियों की दर्दनाक मौत हो गई. एक साथ इतनी मवेशियों की मौत से परिवार विचलित हो उठा है.;

Update: 2022-03-21 11:15 GMT

कोंडागांव. जिले में बीती रात ग्राम लांजोड़ा में किसान सुखराम के घर से लगे तार बाड़ी के घेरे में अचानक विद्युत प्रवाहित होने से करंट के चलते 8 मवेशियों की दर्दनाक मौत हो गई. एक साथ इतनी मवेशियों की मौत से परिवार विचलित हो उठा है. परिवार के सदस्यों द्वारा जानकारी मिलते ही अलसुबह विद्युत विभाग व राजस्व विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंच मामले की जांच कर पंचनामा करते नजर आए. वहीं विद्युत विभाग के सहायक यंत्री ने कहा कि नियमानुसार मुआवजे के लिए उच्च कार्यालय को प्रस्ताव प्रेषित किया जाएगा. साथ ही राजस्व विभाग के पटवारी ने कहा कि नियमानुसार पंचनामा तैयार किया जा रहा है. वही विस्तृत जानकारी से उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया जाएगा, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके व पीड़ित किसान को उचित मुआवजा दिलवाया जा सके.



Tags:    

Similar News