भाजपा नेताओं पर गिरी गाज: हेट स्पीच मामले में फंसे यह 8 नेता, 17 अप्रैल तक देना होगा जवाब...

सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने या भड़काऊ बयान देने वाले भाजपा के 8 नेताओं को नोटिस जारी कर दिया है और 17 अप्रैल जवाब भी मांगा है...पढ़े पूरी खबर;

Update: 2023-04-15 04:15 GMT

रायपुर। बेमेतरा के बिरनपुर गांव में हिंसा को लेकर सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने या भड़काऊ बयान देने वाले भाजपा के 8 नेताओं को नोटिस जारी कर दिया है और 17 अप्रैल जवाब भी मांगा है। कुछ वक्त पहले छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार ने भड़काऊ बयान देने का आरोप लगाते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत की थी। बता दें, शिकायत पत्र में कांग्रेस सरकार ने कहा था कि बिरनपुर गांव की घटना के बाद से भाजपा के कुछ नेता धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा रहे है। भाजपा के ट्वीटर हैंडल से प्रदेश में लगातार लोगों को भड़काने वाले पोस्ट किए जा रहे है। अब इस मामले को लेकर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि, कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर गलत तरह का बयान देने को लेकर शिकायत मिली थी। जिसके आधार पर नोटिस भेजा गया है। अगर 17 अप्रैल तक जवाब नहीं आया तो कार्यवाही की जाएगी। 

जानिए किन नेताओं पर गिरी गाज

भजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष केदार नाथ गुप्ता, मंडल अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा के योगी साहू, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष डीडीनगर मे रहने वाले कमल शर्मा, छत्तीसगढ़ प्रदेश कोषाध्यक्ष नंदन जैन और प्रदेश आईटी सेल प्रभारी सुनील एस पिल्लई, यह शख्स बीजेपी का ट्विटर हैंडल संभालता है। 

भाजपा प्रवक्ता केदार गुप्ता ने किया था पोस्ट

भाजपा प्रवक्ता केदार गुप्ता ने अपने ट्वीट हैंडल पर बिरनपुर गांव के साजा में लव जिहाद के 8 से ज्यादा केस चल रहे है। भुनेश्वर साहू की जिहादी मानसिकता के लोगों ने हत्या कर दी। इस पोस्ट के बाद कांग्रेस सरकार ने कहा कि यह पोस्ट पूरी तरह झूठा है। छत्तीसगढ़ प्रदेश शान्ति की मिसाल है। यहां सभी धर्म और जाति के लोग मिल-जुलकर रहते हैं। लेकिन भाजपा लोगों के बीच विवाद बढ़ा रही है। 

Tags:    

Similar News