गेवरा कोल माइंस में एक बड़ा डंपर जलकर खाक, लोड था डंपर, कंपनी को करोड़ों का नुकसान

एसईसीएल की गेवरा कोल माइंस में एक बड़ा हादसा हो गया है... 240 टन क्षमता वाले डंपर में भीषण आग लग गई जिससे करोड़ों का नुकसान एसईसीएल को हुआ है... इस घटना ने एक बार फिर से खदान के भीतर सुरक्षा उपायों की पोल खोल कर रख दी है... घटना की सूचना मिलते ही खदान अधिकारी मौके पर पहुंचे। पढ़िये पूरी खबरः-;

Update: 2021-09-25 10:49 GMT

कोरबा। एसईसीएल की गेवरा कोल माइंस में एक बड़ा हादसा होने की खबर है। एक बड़े डंपर में भीषण आग लग गई जिससे करोड़ों का नुकसान एसईसीएल को हुआ है। इस घटना ने खदान के भीतर सुरक्षा उपायों की पोल खोल कर रख दी है। माइंस के भीतर जिस डंपर में भीषण आग लगी है, वह कैटरपिलर नाम की निजी कंपनी की है। घटना के वक्त डंपर ऑपरेटर केके श्रीवास इसे अपनी शिफ्ट में ऑपरेट कर रहे थे। जिस समय यह घटना हुई, उस समय डंपर में कोयला लोड था। यह कोयला डंपिंग यार्ड की ओर जा रहा था। इसी दौरान डंपर के इंजन से एक चिंगारी फूटी और देखते ही देखते डंपर में भीषण आग लग गई। जबकि ऑपरेटर ने किसी तरह आनन-फानन में नीचे कूदकर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना मिलने के बाद खदान के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। फिर पानी टैंकर के जरिये आग पर काबू पाया गया। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है कि डंपर में शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी, डंपर की नियमित तौर पर जांच की जाती है। सुरक्षा उपकरणों का भी ध्यान रखा जाता है। इसे सुरक्षा के इंतजामों में भी चूक की तरह देखा जा रहा है। डंपर का अग्निशमन यंत्र घटना के वक्त काम नहीं कर रहा था। 240 टन क्षमता के डंपर की कीमत करोड़ों में होती है।

Tags:    

Similar News