हथियारों का जखीरा बरामद : पंजाब से लाकर रायपुर में बेची जा रही थी तलवार, 153 तलवारों के साथ आरोपी गिरफ्तार
राजधानी रायपुर में शनिवार को तलवार के जखीरे के साथ पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। व्यक्ति पंजाब से तलवार लाकर रायपुर में बेचता था। अरोपी के पास से 153 नग तलवार बरामद किया गया है।;
रायपुर। राजधानी रायपुर में शनिवार को तलवार के जखीरे के साथ पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। व्यक्ति पंजाब से तलवार लाकर रायपुर में बेचता था। अरोपी के पास से 153 नग तलवार बरामद किया गया है। मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति राजधानी में अवैध रूप से तलवार बेच रहा है। इस पर पुलिस ने कार्रवाई कर व्यक्ति को तलवार बेचते पकड़ा।
पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम निर्मल सिंह उम्र 55 वर्ष पंजाब के अमृतसर निवासी होना बताया। पुलिस ने बताया कि आरोपी श्याम नगर स्थित गोदाम में अवैध तलवार छुपा रखा था। वह पंजाब से तलवार लाकर रायपुर में बेचता था। आरोपी बिना कोई वैध दस्तावेजों के असामाजिक लोगों को महंगे दामों में तलवारें बेचता था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 153 नग तलवारें जब्त की है। जब्त तलवारों की कीमत लगभग 1 लाख रुपए बताया जा रहा है। आरोपी निर्मल सिंह के विरुद्ध तेलीबांधा थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। देखिए वीडियो-