अवैध सवारियों से भरी मालवाहक गाड़ियों में भिडंत, चालान काटने में माहिर ट्रैफिक पुलिस के सामने जारी मौत का सफ़र
अवैध सवारियों से भरी दनदनाती पिकअप और ट्रैक्टरों को देख कर भी आंखें फेर लेता है ट्रैफिक अमला। या फिर ये सारा खेल मिलजुल कर खेला जा रहा। बहरहाल सच्चाई तो यही है की मालवाहक गाड़ियों में सवारी ले जाते पिकअप और ट्रेक्टर की भिडंत में पचास से ज्यादा लोग शिकार बन गए। पढ़िए पूरी ख़बर...;
बेमेतरा: 40 से ज्यादा लोगों को ले जाता ट्रेक्टर और दर्जन भर लोगों को ले कर दौड़ती पिकअप में भिड़त हुई। जिसमें 3 लोगों की मौत और सात से ज्यादा घायल हुए हैं। ग्राम खैरी से जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होकर सभी अपने ग्राम बुंदेला लौट रहे थे। तभी नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम नवागांव में ये घटना घट गई। लेकिन सवाल ये उठता है की आखिर सड़कों पर इतनी आसानी से ये मालवाहक गाड़ियां लोगों की जान खतरे में डालते हुए कैसे दौड़ते रहते हैं। परिवहन विभाग की आँखों पर पड़ा पर्दा लोगों की मौत से भी क्यूं नहीं खुलता।