बैजनपुरी के जंगलों में विचरण कर रहा है हाथियों का दल : कई किसानों की फसलें रौंदी, ग्रामीणों में दहशत

Update: 2021-10-11 07:42 GMT

कांकेर। कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर इलाके में फिर हाथियों के एक दल ने दस्तक दे दी है। हाथियों का दल इलाके के गांवों में ग्रामीण किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। हाथियों के ऐसे खुलेआम घूमने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ये हाथियों का दल फिलहाल बैजनपुरी के जंगलों में विचरण कर रहा है। रविवार की रात से हाथियों का यह दल इसी इलाके में मौजूद है। वन विभाग का अमला हाथियों के दल पर निगराने रखे हुए है। वे ग्रामीणों को सतर्क रहने और हाथियों के करीब ना जाने की हिदायत भी दे रहे हैं।

देखिये विडियो: 


Tags:    

Similar News