यहां पहुंचा 35 हाथियों का बड़ा दल : वनवासियों में दहशत, विभाग ने कराई जंगल में ना जाने की मुनादी

जिले के वनांचल क्षेत्र नगरी के लगते उदंती-सीतानदी अभयारण्य रेंज में 35 हाथियों का दल पंहुचा गया है। हाथियों का यह बड़ा दल गरियाबंद के सिकासेर का दल बताया जा रहा है। हाथियों की दस्तक से ग्रामीणों में भारी दहशत है। पढ़िए पूरी खबर ...;

Update: 2023-04-14 10:34 GMT

भोजराज साहू-धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के जंगलों में हाथियों का एक बड़ा दल विचरण कर रहा है। जिले के वनांचल क्षेत्र नगरी के लगते उदंती-सीतानदी अभयारण्य रेंज में 35 हाथियों का दल पंहुचा गया है। हाथियों का यह बड़ा दल गरियाबंद के सिकासेर का दल बताया जा रहा है। हाथियों की दस्तक से ग्रामीणों में भारी दहशत है। हाथियों की निगरानी के लिए वन कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में मुनादी कराई गई है कि, हाथियों की मौजूदगी वाले स्थानों में कोई न जाए। इसके लिए लोगों से अपील की जा रही है। वन विभाग की टीम ने मारियामारी, कारीपानी, लिखमा सहित वनांचल के कई गांवों में अलर्ट जारी किया है।


Tags:    

Similar News