यहां पहुंचा हाथियों का बड़ा दल : दल में बेबी एलिफेंट भी शामिल, ग्रामीणों को दौड़ाने से दहशत का माहौल
जब हाथियों का दल जंगल से निकलकर गांव के पास से गुजर रहा था, तब उन्हें खदेड़ने के लिए ग्रामीणों ने लाठी दिखाई जिससे बौखलाकर हाथियों के दल ने ग्रामीणों को दौड़ा दिया। पढ़िए पूरी खबर ...;
उमेश यादव-कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में हाथियों का एक बहुत बड़ा दल विचरण कर रहा है। यह दल जंगल और आसपास के गांवों में जमकर उत्पात मचा रहा है। ऐसे ही एक वक्त जब हाथियों का दल जंगल से निकलकर गांव के पास से गुजर रहा था, तब उन्हें खदेड़ने के लिए ग्रामीणों ने लाठी दिखाई जिससे बौखलाकर हाथियों के दल ने ग्रामीणों को दौड़ा दिया। बताया जा रहा है कि हाथियों के दल में करीब 30 से अधिक हाथियों को देखा गया। इस हाथियों के दल में कुछ बेबी एलिफेंट भी शामिल हैं। कटघोरा वन मंडल के केंदई रेंज में हाथियों का यह दल फिलहाल घूम रहा है। जानकारों के मुताबिक दल में नन्हे बच्चे होने की वजह से ही यह दल ज्यादा आक्रामक और सजग दिखाई पड़ता है। देखिए वीडियो-