Elephant in Tank : इस जंगल में हाथियों का एक बड़ा दल तालाब में घुस गया... देखिए वीडियो, कैसे जलक्रीड़ा कर रहे हैं बेबी एलिफेंट

कटघोरा वनमंडल मे हाथियों के जल क्रीड़ा करने का वीडियो सामने आया है। वीडियो में 20 हाथियों का एक दल तालाब मे नहाते हुए दिखाई दे रहा है, बेबी एलीफेंट भी झुंड में नहाते हुए दिखाई दे रहे हैं। पढ़िए पूरी खबर....;

Update: 2023-10-09 09:02 GMT

एमेश यादव-कोरबा। छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़वासियों के लिए हाथी एक डरावना शब्द मात्र बनकर रह गया है। आए दिन बस यही खबर आती है कि हाथी ने ग्रामीण को या फिर कभी महिला को रौंदकर मार डाला या फिर फसलें, घर सब बरबाद कर डाला। ऐसी खबरों ने हमारे जेहन में हाथियों की छवि किसी खलनायक की तरह बना रखी है। वरना हाथी करीब से देखने के लिए सबसे शानदार जानवर माना जाता है। उसे किसी भी इंसान से कोई मतलब नहीं होता, केवल घास-पत्ते खाने और अपने रास्ते चलने के अलावा हाथी कुछ और करते ही नहीं।

आए दिन हाथियों के जरिए मौतों और बरबादी की खबरों के बीच हम आज आपको उनका एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसमें हाथियों का एक दल एकदम उन्मुक्त होकर स्वच्छंद वातावरण में जंगल में बीच एक छोटे से तालाब में जल क्रीड़ा का आनंद ले रहा है।

बड़ी मादा कर रही है निगरानी

यह वीडियो है कटघोरा वनमंडल(Katghora forest range) का, जहां जंगल में हाथी जल क्रीड़ा कर रहे हैं। वीडियो में 20 हाथियों का एक दल तालाब में नहाते हुए दिखाई दे रहा है, बेबी एलीफेंट भी झुंड में नहाते हुए दिखाई दे रहे हैं। साथी हाथियों की जल क्रीड़ा के दौरान एक हाथी तालाब के चारों ओर निगरानी कर रहा है। स्थानीय ग्रामीण ने वहां से गुजरते समय यह दृश्य देखा और उसका वीडियो बना लिया है।

Tags: