एक साधू दूसरे साधू को बाल खींचकर, पटक-पटक कर मार रहा था, उनके पास ही दिखे युवक की मिली लाश...

सोशल मीडिया पर तेजी से एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दो साधु आपस में झगड़ते और एक दूसरे को मारते हुए दिखाई दे रहे है। हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि इस वीडियो में मृतक युवक भी दिखाई दे रहा है। पढ़िये क्या है पूरा मामला-;

Update: 2022-07-30 11:30 GMT

बिलासपुर। दो साधुओं का आपस में मारपीट का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में साफ-साफ दिखाई दे रहा है कि, किस तरह एक साधू दूसरे साधू को लात-घूंसों से पटक-पटक कर पीट रहा है। साथ ही एक-दूसरे पर जमकर गालियों की बौछार भी हो रही है। इस वीडियों में एक युवक भी नजर आ रहा है, जिसकी कुछ देर बाद खून से लथपथ लाश मिली थी।

दरअसल, शुक्रवार को कोटा थाना क्षेत्र के घोड़ामार के पास नाले में एक युवक की लाश मिली है। युवक का नाम शैलेष श्रीवास निवासी बेलपान बताया जा रहा है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच करते हुए इस मौत को संदिग्ध मान रही है। पुलिस इस केस में साधुओं से भी पूछताछ कर रही है।

आखिरी बार साधुओं के साथ था युवक

वहीं सोशल मीडिया पर तेजी से एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दो साधु आपस में झगड़ते और एक दूसरे को मारते हुए दिखाई दे रहे है। हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि इस वीडियो में मृतक युवक भी दिखाई दे रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि मौत से पहले आखिरी बार युवक साधुओं के साथ ही था।

आखिर शैलेष को किसने मारा?

गुरुवार की शाम वह बेलपान में साधुओं के साथ ही था। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने दो साधुओं के साथ ही वहां मौजूद अन्य लोगों को पकड़कर पूछताछ कर रही है। साधुओं ने बताया कि शैलेष शाम तक उनके साथ था। इसके बाद वह अपनी बाइक से चला गया। इसके बाद आगे उसके साथ क्या हुआ कुछ पता नहीं। पूछताछ में साधुओं ने बताया कि शैलेष उनके साथ था। फिर वह अपनी बेटी को पहुंचाने घर गया और दोबारा उनके पास आया। इसके बाद वह अपनी बाइक से कहीं जाने के लिए निकला था। फिर दोपहर में उसकी मौत की खबर आ गई।


Tags:    

Similar News