पति-पत्नी और 'वो' के बीच खड़ा हुआ बखेड़ा : बेडरूम में 'वो' के साथ था पति, तभी पहुंच गई पत्नी... विरोध करने पर जमकर पीटा..पत्नी पहुंची थाने

पति और दूसरी महिला को एक साथ बेडरूम में देखकर विरोध करना पत्नी को महँगा पड़ गया। इस पर पति ने पत्नी पर थप्पड़ों की बरसात कर दी और बाल पकड़कर बेडरूम से घसीटकर बाहर निकाल दिया। फिर क्या हुआ.. पढ़िए...;

Update: 2022-07-24 09:59 GMT

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में पति-पत्नी और 'वो' का एक ताजा मामला सामने आया है। इस घटना में पत्नी की अनुपस्थिति में पति अपने बेडरूम में 'वो' के साथ आराम से बैठा हुआ था। इसी दौरान पत्नी के अचानक बेडरूम में प्रकट हो जाने से पति और उसकी 'वो' दोनों के होश उड़ गए। पति और दूसरी महिला को एक साथ बेडरूम में देखकर विरोध करना पत्नी को महँगा पड़ गया। इस पर पति ने पत्नी पर थप्पड़ों की बरसात कर दी और बाल पकड़कर बेडरूम से घसीटकर बाहर निकाल दिया। इस घटना से आहत होकर पत्नी ने सकरी थाने में पति के खिलाफ अपराध दर्ज कराया है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।

दरअसल यह मामला शहर के मशहूर इंजीनियरिंग कालेज के एमडी पति आशीष जायसवाल और संचालिका पत्नी पलक जायसवाल की है। वे सकरी थाना क्षेत्र के रामा लाइफ सिटी में रहते हैं। इनकी आठ साल पहले शादी हुई थी। इनकी डेढ़ साल की एक बेटी भी है। शुक्रवार को पलक किसी निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बाहर गई थी, और इस बीच पति आशीष और उसकी दूसरी महिला दोस्त बेडरूम में थे।

कालेज की पूर्व कर्मचारी है 'वो'

इस बीच पलक कार्यक्रम से फ्री होकर घर आ गई और उसने देखा की उसका पति एक महिला के साथ है, और ये महिला उनके ही कालेज की पूर्व कर्मचारी है। बस फिर क्या था देखते ही देखते तेजी से विवाद बढ़ गया और थाने तक जा पहुंचा। पलक के चेहरे और शारीर के कई हिस्सों में चोटों के निशान भी हैं। पुलिस ने डाक्टरी परीक्षण कराया है, महिला का सिम्स में एक्सरे के साथ ही मुलायजा भी हुआ है।

मैंने दोनो का जिस अवस्था में देखा... मुझसे रहा नहीं गया

पीड़िता पलक जायसवाल से टेलीफोनिक बातचीत में उन्होंने बताया कि मेरे पति आशीष जायसवाल ने मुझसे मारपीट की है, और बाल पकड़कर घसीटा भी है। मैं समाज में बदनामी और ख़ुदकुशी कर लेने की धमकी से अब तक डरती रही। इसलिए कानून का सहारा कभी नहीं ली। लेकिन अब सब्र का बांध टूट चुका है। मैंने जिस अवस्था में बेडरूम में दोनो का देखा... मुझसे रहा नहीं गया। इससे पहले भी आशीष ने ख़ुदकुशी करने की कोशिश की है। बीते 3 जनवरी को कालेज में ही आत्महत्या करने की कोशिश की थी, जिसे साधारण एक्सीडेंट बताया गया था। उस तारीख को मैंने उस महिला को नौकरी से बाहर निकाल दिया था। जिससे आहत होकर आशीष ने कार एक्सीडेंट किया था। इसके बाद 6 अप्रैल को मुझे चाक़ू से मारने की धमकी दे चुके हैं। आशीष मेरे निजी जिंदगी में दखल ना देने की अक्सर धमकी देते रहते हैं। लेकिन अब मैं बर्दाश्त नहीं करुँगी।

Delete Edit


शहर में चर्चा का विषय बना, कार्रवाई का इंतजार

गौरतलब है कि पति, पति और 'वो' का यह मामला बिलासपुर शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि पुलिस ने पीडिता पलक की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इसके साथ ही पति आशीष जायसवाल और दूसरी महिला को थाने में बुलाकर पूछताछ कर रही है। लेकिन अब देखना होगा कि इस मामले में आगे क्या कार्यवाही होती है।

Tags:    

Similar News