युवा क्रांति बुनियाद के जरिए पदाधिकारियों को करेंगे रीचार्ज
छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस द्वारा बुधवार से तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर जैनम भवन वीआईपी रोड में लगाया जा रहा है। प्रशिक्षण शिविर का नाम 'युवा क्रांति बुनियाद' रखा गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम 16 दिसंबर को प्रशिक्षण शिविर के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे।;
छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस द्वारा बुधवार से तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर जैनम भवन वीआईपी रोड में लगाया जा रहा है। प्रशिक्षण शिविर का नाम 'युवा क्रांति बुनियाद' रखा गया है। इसमें युवा कांग्रेस के सभी निर्वाचित प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष एवं विधानसभा अध्यक्ष शामिल होंगे। 3 दिन तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसमें राष्ट्रीय नेताओं के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी भी शामिल होंगे। प्रशिक्षण शिविर में राष्ट्रीय सचिव एवं यूथ कांग्रेस इंचार्ज कृष्णा अल्लावरु बुधवार शाम से शामिल होंगे। प्रदेश प्रभारी डा. पलक वर्मा सहित अन्य प्रभारी उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम 16 दिसंबर को प्रशिक्षण शिविर के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
बुधवार को कार्यक्रम के शुरुआत में कांग्रेस पार्टी की प्रदेश इकाई द्वारा युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया जाएगा। स्पेलिंग प्रोग्राम में सोशल मीडिया, कांग्रेस के इतिहास, 2023 के विधानसभा चुनाव के लिए कार्यशैली संबंधी आयोजन किया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर युवा क्रांति बुनियाद के नाम से रखा गया है। कार्यक्रम में राष्ट्रीय एवं प्रदेश के नेता शामिल होकर युवा कांग्रेस के साथियों को प्रशिक्षण देंगे। युवा कांग्रेस के प्रदेश के पदाधिकारियों में इससे उत्साह का संचार होगा और नई दिशा मिलेगी।