छत्तीसगढ़ में संगठन विस्तार और धन जुटाने पर आप का जोर, आज आएंगे प्रदेश प्रभारी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी इस साल के अंत में होने वाले राज्य विधानसभा के चुनाव में जोर-आजमाईश करती नजर आने वाली है;

Update: 2023-01-16 00:40 GMT

रायपुर।दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी इस साल के अंत में होने वाले राज्य विधानसभा के चुनाव में जोर-आजमाईश करती नजर आने वाली है, लेकिन इससे पहले पार्टी अपने राज्य संगठन को मजबूत करने की तैयारी में जुटी है। यही नहीं, यह पार्टी राज्य में फंड अरेंजिंग करने में भी लगी है। पार्टी ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम के साथ धन जुटाने का काम करेगी। इस कार्ययोजना के क्रियान्वयन पर बात करने के लिए पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजीव झा सोमवार को रायपुर आ रहे हैं।

अब तक भंग है प्रदेश इकाई

आम आदमी पार्टी की प्रदेश इकाई इस समय अस्तित्व में नहीं है। कुछ समय पहले हुए गुजरात-हिमाचल के चुनाव के पूर्व ही यहां के संगठन को भंग कर दिया गया था। इसके बाद भी राज्य इकाई के नेता और पदाधिकारी कार्यकर्ता के रूप में इन राज्यों में काम करने गए थे। पार्टी सूत्रों का दावा है कि भले ही अभी संगठन इकाई मौजूद नहीं है, लेकिन संगठन से जुड़े लोग अपना काम कर रहे हैं।

जल्द होगा गठन

पार्टी सूत्रों का कहना है कि आप की राज्य इकाई का गठन जल्द किया जाएगा, लेकिन यह कब होगा, अभी साफ नहीं है। ये भी कहा जा रहा है कि हाल-फिलहाल बड़ी संख्या में लोग पार्टी से जुड़े हैं, उनमें से भी कुछ लोगों को साथ लेकर प्रदेश इकाई गठित की जाएगी। प्रदेश प्रभारी का प्रस्तावित दौरा भी इसी सिलसिले में है। आम आदमी पार्टी के विधायक व छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी संजीव झा 16 जनवरी को दोपहर 1 बजे छत्तीसगढ़ प्रवास पर रायपुर आ रह हैं। पार्टी का कहना है कि आम आदमी पार्टी के निरंतर चल रहे संगठन विस्तार और फंड अरेंजिंग कार्यक्रम तथा पार्टी प्रवेश पर पूरी तरह ध्यान केंद्रित रहेगा।

इन मुद्दों पर रहेगा फोकस

2023 के विधानसभा चुनाव में पार्टी पूरी ताकत झोंकने के प्रयास में है। राज्य में यह पार्टी पहली बार सभी 90 सीटों पर प्रत्याशी उतार सकती है। पार्टी का फोकस भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था, स्वास्थ्य और शिक्षा के मुद्दों पर रहेगा। प्रदेश के लगभग 20 हजार गांवों की यूनिट में इंचार्ज बनाने की प्रक्रिया चल रही है, जो आने वाले दिनों में पूरी कर लेने का दावा पार्टीजनों ने किया है।

Tags:    

Similar News