'आप' ने चखा जीत का स्वाद : प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति चुनाव में पार्टी के छह प्रत्याशी जीते, पार्टी का दावा-अध्यक्ष, उपाध्यक्ष भी 'आप' के सदस्य

पार्टी के मुताबिक उसने अपने 12 प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारा था, जिनमें से 6 उम्मीदवारों ने जीत हासिल की। पार्टी का यह भी दावा है कि निर्वाचित सदस्यों की मीटिंग में लोचन सिन्हा को अध्यक्ष और भाना बाई को उपाध्यक्ष चुन लिया गया, जो दोनो ही आम आदमी पार्टी से हैं। पढ़िए पूरी खबर....;

Update: 2022-10-03 12:35 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ की सियासत में पैर जमाने की कोशिशों में जुटी आम आदमी पार्टी ने यहां जीत का पहला स्वाद चख लिया है।

बालोद जिले में प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति के चुनाव में आप के छह प्रत्याशी चुनाव जीत गए हैं। पार्टी का दावा है कि अध्यक्ष और उपाध्यक्ष भी उसी के पार्टी के लोग बने हैं। पार्टी के मुताबिक उसने अपने 12 प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारा था, जिनमें से 6 उम्मीदवारों ने जीत हासिल की। पार्टी का यह भी दावा है कि निर्वाचित सदस्यों की मीटिंग में लोचन सिन्हा को अध्यक्ष और भाना बाई को उपाध्यक्ष चुन लिया गया, जो दोनो ही आम आदमी पार्टी से हैं।

'आप' के ये जीते चुनाव

पार्टी को बालोद के पूर्व जिला मीडिया प्रभारी पंकज जैन ने चुनाव के नतीजों से अवगत कराते हुए बताया है कि लोचन सिन्हा-अध्यक्ष, भाना बाई पिस्दा-उपाध्यक्ष, कुँवर लाल सिन्हा-सदस्य, हेमिन बाई-सदस्य, कमलेश्वरी-सदस्य और ओमिन बाई-सदस्य आम आदमी पार्टी से जुड़े हुए हैं।

Tags:    

Similar News