CG News -आशिकी उतरी सड़कों पर : प्रेमिका को बाइक के सामने बिठा फर्राटे भरते निकला युवक, लोग बोले-रोमांस का अड्डा बना नेशनल हाइवे
वीडियो दुर्ग के NH-53 का है जहां युवक अपनी गर्लफ्रेंड को बाइक के आगे बैठाकर रायपुर से भिलाई की तरफ जा रहा था। हैरानी की बात तो यह है कि, रायपुर से लेकर भिलाई तीन चौक तक कई चौराहों में ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं, इसके बाद भी इस प्रेमी जोड़े की बेशर्मी पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई यह एक बड़ा सवाल है। पढ़िए पूरी खबर....;
भिलाई। बाइक और कार में रोमांस करना और फिर वीडियो सोशल मिडिया में डालकर लाइक कमाना आज कल फैशन बन चूका है. रील्स के ये दीवाने अपनी और दूसरों की जान को जोखिम में डालकर वीडियो बनाते है. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में बाइक के फ्यूल टैंक पर लड़की को बैठाकर फर्राटे भरने वाले एक प्रेमी जोड़े का वीडियो निकलकर सामने आया है।
मिली जानकारी के अनुसार, वीडियो दुर्ग के NH-53 का है जहां युवक अपनी गर्लफ्रेंड को बाइक के आगे बैठाकर रायपुर से भिलाई की तरफ जा रहा था। हैरानी की बात तो यह है कि, रायपुर से लेकर भिलाई तीन चौक तक कई चौराहों में ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं, इसके बाद भी इस प्रेमी जोड़े की बेशर्मी पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई यह एक बड़ा सवाल है। वीडियो बनाने वाले ने बताया कि, वे अपने परिवार के साथ रायपुर से भिलाई आ रहे थे। इसी दौरान भिलाई तीन चौक के पास एक युवक बाइक से तेजी से निकला। उस युवक ने बाइक के आगे फ्यूल टैंक पर लड़की को बैठाया हुआ था। वो लड़की उसकी बाहों में बाहें डाले बैठी थी और लड़का तेज रफ्तार से बाइक चला रहा था।
बाइक की टंकी पर बैठाकर चला रहा था गाड़ी
वीडियो बनाने वाले शख्स ने आगे कहा कि, युवक खुद और उस लड़की की जान तो खतरे में डाल ही रहा था, सड़क पर चल रहे दूसरे लोगों के लिए जान का जोखिम कम नहीं था। अगर वो अपनी बाइक का संतुलन जरा भी खोता तो दूसरे वाहन चालक भी हादसे का शिकार हो सकते थे। प्रशासन को ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने पर जोर देना चाहिए। बाइक और कार में बैठाकर चलाने वाले वीडियो आए दिन वायरल हो रहे हैं। लोगों ने कहा कि, आये दिन हमें यह देखना पड़ता है जो पुलिस हल्का सा सिग्नल टूट जाने पर हमारा चालान काट देती है। उस पुलिस को क्या सीसीटीवी कैमरे में यह सब दिखाई नहीं देता है।
CCTV कैमरों के बाद भी हाल-बेहाल
ऐसा नहीं है कि शहर में CCTV में नहीं लगाए गए हैं। दुर्ग जिले में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सभी चौक चौराहों में CCTV कैमरे लगाए गए हैं। लेकिन ताजुब की बात तो यह है कि, पुलिस को ये वीडियो क्यों नहीं दिखाई देते है। जबकि ऐसे लोगों पर लगाम भी लगाई जा सकती है फिर भी इन पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। वहीं चौक चौराहों पर लगे ज्यादातर CCTV खराब हैं।