गालीबाज पुलिस अफसर : बेटी की मौत पर कार्रवाई की मांग को लेकर पहुंची महिला को दी गंदी-गंदी गालियां... देखिए वीडियो...

एसडीओपी की ओर से एक महिला को अश्लील गाली देते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सिटी कोतवाली में पीले रंग की साड़ी में खड़ी यह महिला अपनी बेटी की मौत पर इंसाफ मांगने आई थी। इस दौरान SDOP ने महिला को इतनी भद्दी गालियां दी है, जिसे हम आप को सुना ​भी नहीं सकते, इसलिए हमने जहां पर गालियां दी गई हैं वहां पर वीडियो को म्यूट कर दिया है...;

Update: 2022-10-12 12:26 GMT

कुश अग्रवाल/बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में न्याय के लिए गुहार लगाने पहुंची महिला के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है। दरअसल बलौदाबाजार एसडीओपी सुभाष दास की ओर से एक महिला को अश्लील गाली देते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सिटी कोतवाली में पीले रंग की साड़ी में खड़ी यह महिला अपनी बेटी की मौत पर इंसाफ मांगने आई थी। महिला का कहना है कि उसकी बेटी की मौत 6 महीने पहले हुई थी, लेकिन पुलिस ने अब तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं ​की है।

कार्रवाई की उम्मीद लेक​र एसडीओपी के पास गई थी महिला

वहीं पुलिस के अनुसार महिला की बेटी की मौत 3 महीने पहले मौत हुई थी और ये जांच के लिए सिटी कोतवाली पहुंची है। सिटी कोतवाली में पदस्थ टीआई ने महिला को समझा-बुझाकर बाहर भेजा ही था कि अचानक बलौदा बाजार एसडीओपी से इनकी मुलाकात हो गई। इस पर महिला को उम्मीद थी कि पुलिस विभाग के बड़े साहब है, 3 महीना बीत जाने के बाद भी थाने से केवल आश्वासन ही मिल रहे हैं, जांच किसी फाइल में दब चुकी है तो थाने के बड़े साहब एसडीओपी से कुछ उम्मीद मिल जाएगा करके महिला एसडीओपी सुभाष दास के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंची थी। लेकिन सुभाष दास का गाली-गलौच को देखकर यह महिला अपनी आपा खो बैठी और जो अन्य मामले में प्रदर्शन कर रहे थे उनके साथ शामिल हो गई। यहां अपनी बेटी की मौत के मामले में जांच को लेकर चिल्लाते-चिल्लाते वह बेहोश हो गई। यह सारा नजारा सिटी कोतवाली के सामने चलता रहा, लेकिन पुलिस विभाग के कोई भी आला अधिकारी-कर्मचारी इस महिला की कुछ भी नहीं सुने और उल्टा महिला को अश्लील गालियों का सामना करना पड़ा।

महिला अपनी बेटी की मौत की जांच के लिए आई थी

इस पूरे मामले में सिटी कोतवाली के टीआई यदुवंशी दार से चर्चा करने पर उन्होंने कहा कि जो महिला आई थी उनकी बेटी की मौत 3 महीने पहले हो गई है। उसकी जांच चल रही है। उस मामले में आई हुई थीं, जिसे समझा-बुझाकर वापस भेजा गया है। उसके बाद क्या हुआ मुझे कुछ भी नहीं मालूम। देखिए वीडियो-   👇 




Tags:    

Similar News