Accident: प्रयागराज से दुर्ग आ रही बस अनियंत्रित होकर पलटी, एक की मौत, 35 यात्री घायल

बिलासपुर (bilaspur) मुख्य मार्ग में केंदा घाटी के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 35 से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं और एक यात्री की मौत हो गई है। पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2023-10-20 11:07 GMT

आकाश पवार-पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले में एक बड़ी बस दुर्घटना हो गई। बिलासपुर (bilaspur) मुख्य मार्ग में केंदा घाटी के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 35 से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं और एक यात्री की मौत हो गई है। फिलहाल घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। ये पूरा मामला बेलगहना चौकी क्षेत्र (Belgahana Chowki area) का है।

मिली जानकारी के अनुसार, प्रयागराज (prayagraj) से दुर्ग आ रही नरेश बस के ड्राइवर ने केंदा घाट में बस पर से अपना नियंत्रण खो दिया और बस अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना में बस में सवार 35 यात्री घायल हुए हैं और एक यात्री की मौत हो गई है। वहीं घायलों को पेंड्रा (pendra) सहित कोटा और बेलगहना (belgahana) के अस्पताल भेजा जा रहा है। 


लापरवाही के चलते हो रहे हादसे

बता दें कि इस रूट पर चलने वाली नरेश ट्रैवल्स (naresh travels) की बस लगातार इसी घाटी पर दुर्घटना ग्रस्त हो रही है। इसके बावजूद ट्रेवल्स संचालक के खिलाफ कोई ठोस कार्यवाही नहीं की जा रही है। कुछ समय पहले भी इसी कंपनी की बस बंजारी घाट में ही पलट गई थी। ओवरलोड, प्रतिस्पर्धा और लापरवाही के कारण इस रोड पर रोजाना ही बस और ट्रक पलटने के हादसे हो रहे हैं। 


Tags:    

Similar News