Accident : तालाब में कुद गई कार, डोर ओपन नहीं हुआ, ड्राइवर की मौत

छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में एक सड़क हादसा हुआ है। अनियंत्रित कार तालाब में कूद गई। कार का दरवाजा खुला नहीं, लिहाजा कार को ड्राइव कर रहे युवक की मौत हो गई। एक अन्य सवार की जान बड़ी मुश्किल से बची हुई है। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2021-02-17 06:02 GMT

कवर्धा। कवर्धा जिले के पांडातराई थाना अंतर्गत रूसे गांव के पास एक अंधे मोड़ पर एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे के तालाब में कूद गई। ड्राइवर का ड्राइविंग पर से नियंत्रण नहीं था। कार का डोर न खुलने के कारण ड्राइवर की मौत हो गई।

घटना के संबंध में जानकारी मिली है कि भगतपुर निवासी राजू चंद्रवंशी अपनी कार पर सवार होकर कवर्धा गया था। वहां से लौटते वक्त वह पांडातराई के रूसे गांव के पास ही पहुंचा था। कार की रफ्तार तेज थी। सड़क पर अचानक आए अंधे मोड़ के पहले वह कार की रफ्तार नियंत्रित नहीं कर सका। नतीजा, कार सड़क किनारे तालाब में कूद गई। दुर्भाग्य यह रहा कि कार का दरवाजा भी नहीं खुला। ड्राइव कर रहे राजू चंद्रवंशी की मौत हो गई। इस हादसे में, कार में सवार एक अन्य के घायल होने की सूचना। बताया जा रहा है कि घायल की स्थिति भी बहुत अच्छी नहीं है। बड़ी मुश्किल से उसकी जान बचाया जा सका है। बहरहाल, मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News