सीमेंट संयंत्र में हादसा : ठेकेदार, सुपरवाइजर, यूनिट हेड समेत 8 के खिलाफ जुर्म दर्ज

जय माता दी कंस्ट्रक्शन ठेकेदार, सुपरवाइजर एवं अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट यूनिट हेड सहित 8 नामजद आरोपियों के विरुद्ध थाना सुहेला में धारा 286, 304, 34 भादवि पंजीबद्ध पर जांच विवेचना कार्यवाही में लिया गया है। पढ़िए पूरी खबर ...;

Update: 2023-07-28 14:33 GMT

देवेश साहू-बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में हिरमी स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र में बीते 18 जुलाई को दोपहर 3 बजे के लगभग ऑक्सीजन सिलेंडर में विस्फोट होने से वहां पर काम कर रहे संयंत्र के 3 कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए हास्पिटल पहुंचाया गया। हॉस्पिटल पहुंचने पर उक्त तीनों घायलों को डॉक्टर द्वारा मृत घोषित किया गया। मिली जानकारी के अनुसार मृतकों के नाम, लाखेश कुमार गायकवाड पिता रामकुमार उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम कुथरौद, शत्रुघ्न लाल वर्मा पिता मनोहर वर्मा उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम मुड़पार, उमेश कुमार वर्मा पिता रेवाराम उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम सरपोंगा बताये जा रहे हैं।

तीन श्रमिकों की गई जान

उक्त घटना के जांच क्रम में प्रथम दृष्टया संयंत्र प्रबंधन एवं संयंत्र में कार्य कर रहे जय माता दी कंस्ट्रक्शन ठेकेदार एवं अन्य द्वारा खतरनाक विस्फोटक पदार्थ से संपीड़ित आक्सीजन सिलेंडर का असुरक्षित शिफ्टिंग एवं हैंडलिंग करना पाया गया, जिसमें विस्फोट होने से 3 श्रमिकों की मृत्यु हो गई। प्रकरण में आज जय माता दी कंस्ट्रक्शन ठेकेदार, सुपरवाइजर एवं अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट यूनिट हेड सहित 8 नामजद आरोपियों के विरुद्ध थाना सुहेला में धारा 286, 304, 34 भादवि पंजीबद्ध पर जांच विवेचना कार्यवाही में लिया गया है।

Tags:    

Similar News