Accident : यात्रियों से भरी पिकअप पलटी, 20 घायलों में 4 की हालत गंभीर

विश्वकर्मा जंयती के अवसर पर आकाश नगर जाने की छूट मिलने की वजह से हजारों की संख्या में वाहन आकाश नगर पहुंचे थे, पिकअप वाहन भी यात्रियों को भरकर आकाश नगर गई हुई थी। वापसी के दौरान हादसा हो गया। पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2023-09-18 07:10 GMT

विप्लव मल्लिक-दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले (Dantewada district) में यात्रियों से भरी पिकअप अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 20 यात्री घायल हो गए, जिनमें से चार की हालत गंभीर बताई गई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ( police )मौके पर पहुंची। मामला बचेली थाना क्षेत्र (Bacheli police station area) का है।

मिली जानकारी के अनुसार, विश्वकर्मा जंयत्री के अवसर पर एनएमडीसी आकाश नगर घूम कर लौट रहे थे, तभी लोडिंग प्लांट के पास यात्रियों से भरी पिकअप अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 20 यात्री घायल हो गए, जिनमें से चार की हालत गंभीर है। सभी घायलों को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि, पिकअप वाहन कटेकल्याण ब्लाक के टेटम गांव की है। पिकअप में 30 से 35 यात्री सवार थे।

मालवाहक में भरे थे यात्री

विश्वकर्मा जंयती के अवसर पर आकाश नगर जाने की छूट मिलने की वजह से हजारों की संख्या में वाहन आकाश नगर पहुंचे थे, पिकअप वाहन भी यात्रियों को भरकर आकाश नगर गई हुई थी। वापसी के दौरान हादसा हो गया। मॉलवाहक वाहन को भी यात्रियों से भरकर जाने की अनुमति दी गई थी, जबकि आकाश नगर का रास्ता घाटियों से भरा हुआ है। वाहन घाट में दुर्घटना ग्रस्त होती तो बड़ा हादसा होता। फिलहाल पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।

Tags: