कांग्रेस नेता पर वसूली और मारपीट का आरोप : ट्रांसपोटर्स ने खोला मोर्चा, थाने में की शिकायत

Accused of recovery and assault on Congress leader: Transporters opened front, complained in police station;

Update: 2021-11-17 07:14 GMT

जांजगीर। छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.चौलेश्वर चंद्राकर के खिलाफ जांजगीर के ट्रांसपोटर्स ने मोर्चा खोल दिया है। ट्रांसपोटर्स ने कहा है कि चंद्राकर ने हमें परेशान किया और हमसे पैसे भी मांगते थे। हमने जब पैसा देने से इंकार कर दिया तब हमारी गाड़ियों को रोक दिया। इतना ही नहीं ट्रकों के ड्राइवरों के साथ मारपीट का आरोप भी चंद्राकर पर लगा है। ट्रांसपोटर्स इसी बात का विरोध करते हुए और ड्राइवर से मारपीट के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर मंगलवार को बाराद्वारा थाने पहुंचे। मंगलवार को ट्रांसपोटर्स 40 गाड़ियां लेकर थाने पहुंच गए और टीआई से कहा कि इन गाड़ियों की चाबी आप रख लीजिए। टीआई की काफी समझाइस के बाद ट्रांसपोटर्स माने और थाने से वापस गए। दरअसल, यह विवाद शुरू हुआ है रविवार-सोमवार की दरमियानी रात को 40 ट्रकों के रोकने से। उस रात को डॉ.चौलेश्वर चंद्राकर ने रात को करीब 2 बजे 40 ट्रकों को रोक लिया था और करीब 10 घंटे तक रोके रखा था। इतना ही नहीं चंद्राकर पर उसी रात एक ड्राइवर के साथ मारपीट करने और उस पर जातिगत टिप्पणी करने का आरोप भी लगा था।

पैसे की कर रहे थे मांग

इस मामले में सोमवार को ड्राइवर अजय कुमार टंडन पुलिस से शिकायत की थी। शिकायत में ड्राइवर ने बताया था कि वह सोमवार की रात करीब डेढ़ बजे के करीब ट्रक लेकर बाराद्वार इलाके जा रहा था। उसी दौरान कांग्रेस नेता चंद्राकर और उनके कुछ साथी मौके पर पहुंचे थे। ड्राइवर ने बताया था कि दोनों सफेद कार से आए थे और उन्होंने ट्रक को रुकवाया और ड्राइवर से गाली- गलौज और जातिगत कमेंट भी किया। और कहने लगे हमारी अनुमति के बिना गाड़ी यहां नहीं चलेगी। जब तक हमें पैसे नहीं दोगे तब तक गाड़ी आगे नहीं जाएगी और ट्रक को रुकवा लिया।

पहले भी दी थी चेतावनी

मंगलवार को थाने पहुंचे ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक राय ने बताया कि ड्राइवर के साथ हुई मारपीट मामले में कार्रवाई की मांग की है। हमसे चंदा के नाम पर पैसों की मांग की जा रही थी। उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले चंद्राकर ने चेतावनी दी थी कि अगर इस क्षेत्र में गाड़ी चलानी है तो हमसे मिलो। जब हमने उनकी मांग नहीं माने तो इसका परिणाम यहा हुआ कि उन्होंने हमारी गाड़ी को रोक लिया। ट्रांसपोटर्स ने पूरे घटनाक्रम को प्री-प्लांड बताया है। उन्होंने कहा है कि इस घटना के बाद ट्रांसपोर्टर, ड्राइवर और हेल्पर सभी डरे हुए हैं। पूरे मामले को लेकर ट्रांसपोटर्स ने जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

ओवरलोड भारी वाहनों का जमावड़ा

चंद्राकर ने कहा था कि जिले में बेतहाशा ओवरलोड गाड़ियां दौड़ रही हैं। मगर प्रशासन जांच नहीं कर रहा है। मैं रात को भातमाहुल गांव धार्मिक आयोजन में गया हुआ था। जहां से वापसी के दौरान बाराद्वार रोड पर बड़ी संख्या में ओवरलोड भारी वाहनों का जमावड़ा लगा हुआ था। वहीं दर्जनों गाड़ियां सड़क पर दौड़ रही थीं। जिन्हें मैने रोका और पुलिस प्रशासन को बुलाया और जांच की मांग की है। मेरे ऊपर लगे आरोपों का कोई सबूत हो तो सामने वाला बताए।



 


Tags: